
सूरत : आतंकी हमले के विरोध में खाद्य तेल और अनाज व्यापारियों का कल बंद का ऐलान
100 किलो का नल बंद करने पाना भेजकर प्रधानमंत्री को संदेश भेजा जाएगा
सूरत। जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकी हमले को लेकर देशभर में काफी गुस्सा है। पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के विरोध में सूरत के खाद्य तेल व्यापारी महामंडल और अनाज किराना एसोसिएशन ने 30 अप्रैल को एक दिवसीय व्यापार बंद की घोषणा की है।
जम्मू-कश्मीर में हमले के तहत 100 किलो वजन का एक विशाल पाना तैयार कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को भेजा जाएगा, जिसमें खुलेआम मांग की जाएगी कि नल बंद करने की नीति लागू की जाए ताकि पाकिस्तान को एक बूंद भी पानी न मिल सके। आतंकवाद के विरुद्ध गंभीर एवं कठोर कार्रवाई की तत्काल मांग की है।
सूरत ऑयल एसोसिएशन के प्रतिनिधि रूपेश वोरा ने कहा, “पहलगाम में निर्दोष लोगों पर इस तरह के कायरतापूर्ण हमलों के विरोध में पूरे सूरत के खाद्य तेल और अनाज के थोक व्यापारी पूर्ण बंद रखेंगे। यह मृतकों को श्रद्धांजलि भी होगी। हमने दिल्ली में 100 किलो की लोहे का पाना तैयार किया है। यह पाना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिया जाएगा। यह प्रतीकात्मक है ताकि पानी इस तरह रोका जाए कि एक बूंद भी पाकिस्तानियों को न मिले।”