
सूरत: जयश्री राम मार्केट में ओसिया के पूर्व विधायक भैराराम सियोल का स्वागत
रिंग रोड जयश्री राम मार्केट में आज ओसिया के पूर्व विधायक भैराराम सियोल का टेक्सटाइल मार्केट के व्यापारियों ने साफा फुल माला व दुपट्टे से स्वागत किया।सियोल विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के प्रचार में अभियान में सूरत आये हुवे है।
ओसिया विधानसभा के प्रवासियो से मुलाक़ात कर भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में मतदान करने की अपील की। इस दौरान रिंग रोड़ स्थित जय श्री राम मार्केट में प्रवासियो से उनके व्यापार के बारे में जानकारी ली। एशिया के सबसे बड़े टेक्सटाइल मार्केट का नज़ारा व व्यापारिक् हलचल का जायजा लिया।
भेराराम सियोल जो ओसियां से विधायक एवं राजस्थान सरकार में (संसदीय सचिव) राज्य मंत्री रहे हैं,आपके सिक्योरिटी का बड़ा काम शुरू से हैं आज भी दिल्ली स्वयं का काम्प्लेक्स है वह राजस्थान में सोलर प्लांट भी है आपका जन्म माडीयाई में हुआ, जहां पर आपने समरसता के भाव से 35 कन्याओ सर्वजातीय विवाह करवाये,उसी आपने बहुत बड़ी भागवत का आयोजन करवाया उसके बाद ओसिया विधानसभा क्षेत्र में घर घर भागवत बंटवाई।वर्तमान में भाजपा किसान् मोर्चा राजस्थान के उपाध्यक्ष है।
इस मौके पर मुकेश डागा, रमेश डागा, अशोक डागा, पवन डागा, नंदकिशोर डागा, (मथानिया) हनुमानजी लोहिया, कपिल सोनी (ओसियां) इसके अलावा शैलेश जैन , ललित शर्मा , राजू तातेड़ , ललित माहेश्वरी एवं पवन गोड़ानी मौजूद रहे।