सूरत : फोस्टा रेल प्रशासन के साथ ट्रांसपोर्टेशन को लेकर 12 सितंबर को करेंगी बैठक
कपड़ा मार्केट के पदाधिकारी और रोड ट्रांसपोर्टर भी मीटिंग में रहेंगे मौजूद
सूरत कपड़ा बाजार में व्यापारी और ट्रांसपोर्टरों के बीच कई दिनों से पार्सल के वजन के मुद्दों को लेकर विवाद चल रहा था। ट्रांसपोर्टरों ने व्यापारियों द्वारा पार्सल वजन मामले में सहयोग करने को लेकर आभार भी जताया था। कपड़ा बाजार के कुछ व्यापारी ट्रांसपोर्टरर्स के साथ- साथ रेल ट्रांसपोर्टेशन का भी सहारा लेते है। अब फोस्टा रेल प्रशासन के साथ ट्रांसपोर्टेशन को लेकर गुरूवार 12 सितंबर को 11 बजे फोस्टा बोर्डरूम में अहम बैठक करेंगी।
रेल ट्रांसपोर्टेशन के बारे में किया जाएगा मार्गदर्शन : कैलाश हाकिम
संदर्भ मेंफोस्टा अध्यक्ष कैलाश हाकिम ने बताया कि वर्तमान समय में रेलवे द्वारा ट्रांसपोर्टेशन जरिये कपड़ा व्यापारी बाहर की मंडियों में पार्सल भेजते है। इसी संदर्भ में अधिक जानकारी एवं सलाह सुचन हेतु बैठक आयोजित की गई है।
रेल अधिकारी रहेंगे मीटिंग में मौजूद
मीटिंग रेलवे अधिकारी डॉ. मनोज बरहत (आईआरटीएस), एरिया रेलवे मैनेजर, वलसाड सब डिविजन, सौरभ कुमार (आईआरटीएस) डिविजन कोमर्सियल मैनेजर, मुंबई एवं मुकेश सिंह, एरिया ऑफिसर, सूरत उपस्थित रहेंगे।
फोस्टा द्वारा कपड़ा मार्केट के सभी पदाधिकारियों एवं रेलवे के माध्यम से ट्रांसपोर्टेशन करते महत्त्वपूर्ण ट्रांसपोर्ट के अग्रणियों को भी इस मीटिंग में आमंत्रित किया गया है।