एशिया की सबसे बड़ी कपड़ा मंडी सूरत है। जिसमें रिंगरोड और सारोली मिलाकर शहर में 200 से ज्यादा कपड़ा मार्केट और 70 हजार से ज्यादा दुकानें है। सूरत कपड़ा बाजार का प्रतिनिधित्व करने की संस्था फेडरेशन ऑफ टेक्सटाइल ट्रेडर्स एसोसिएशन का चुनाव पिछले 8 जुलाई के हुए थे। फोस्टा कार्यकारिणी का गठन के बाद एक्शन में आए डायरेक्टरों ने कपड़ा बाजार की समस्याओं का समाधान करने पर फोकस किया। दो माह में फोस्टा ने 100 करोड़ के पेमेंट डूबने की शिकायतों में 40 करोड़ रूपए का सेटलमेंट करवाया।
फोस्टा अध्यक्ष कैलाश हाकिम ने बताया कि बाहरी मंडियों में पेमेंट फंसने की 144 और स्थानीय स्तर की 103 सहित 247 शिकायतें अब तक फोस्टा को मिली है। अभी तक फोस्टा ने 7 एफआरआई दर्ज करवाई है।
फोस्टा महामंत्री दिनेश कटारिया ने बताया कि फोस्टा ट्रैफिक अवेयरनेस कार्यक्रम, सायबर अवरेनेस, हेल्थ चेकअप कैंप, व्यापारिक चौपाल, ट्रांसपोर्टर्स के साथ मीटिंग में जीएसटी बिल और जीआर पर चर्चा, मनपा से संकलन, ड्रेनेज का कार्य, बाहरी कपड़ा एसोसिएशन से मीटिंग, पुलिस का लोक दरबार जैसे कार्य किए गए।
फोस्टा इस पर कर रही कार्य
फेडरेशन ऑफ टेक्सटाइल ट्रेडर्स एसोसिएशन के लिए सबसे काम संविधान बनाना है। जिसका कार्य अंतिम चरण में है। व्यापारियों का फंसा पेमेंट दिलाने पर भी फोस्टा हरसंभव प्रयास कर रही है। इसके साथ आर्बिटेशन एक्ट के तहत कार्य करवाने के अलावा टोरेंट के साथ मिलकर बिजली बचत के बारें में व्यापारियों में जागरूकता फैलाने का सराहनीय प्रयास किया जा रहा है।