सूरत कपड़ा बाजार के जेजे टेक्सटाइल मार्केट बोर्डरूम में 24/08/2023, गुरुवार को शाम 4.00 बजे फोस्टा के पदाधिकारी एवं सूरत टेक्सटाइल गुड्स ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन की आवश्यक मीटिंग हुई।
मीटिंग में फोस्टा अध्यक्ष कैलाश हाकिम ने बताया की सूरत के व्यापारियों के लिए रिटर्न गुड्स वर्तमान समय में एक बड़ी समस्या है। साथ ही ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ निम्न मुद्दों पर चर्चा विचारणा की गई।
1. रिटर्न गुड्स:
वर्तमान समय में रिटर्न गुड्स व्यापारियों की मुख्य समस्या है। जिसके लिए ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन से बात की गई की वह बाहर की मंडियों से रिटर्न गुड्स बुक न करावे या सम्बंधित व्यापारी की सहमती लेकर रिटर्न बुक करावे।
2. इन्स्योरस:
सभी व्यापारी अपने पार्सल का इन्स्योरंस करावे जिससे ट्रांसपोर्ट में यदि कोई दुर्घटना होती है तो उसका क्लेम सही टाइम पर मिल सके।
3. वजनी पार्सलः
लेबर की सेहत का ध्यान रखते हुए व्यापारी को ज्यादा वजन के पार्सल नही बनवाने चाहिये।
4 . रिटर्न बुकिंग चार्जेस :
काफी व्यापारी की समस्या है की जाते समय ट्रांसपोर्ट में कम चार्जेस लगता है और रिटर्न आने में ज्यादा चार्जेस लगते है। जिसके लिए ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन से ऐसा कहा गया की जाते वक्त लागत कम लगती है परन्तु रिटर्न बुकिंग में माल अलग अलग जगह से जमा करके गंतव्य स्थान पर पहुचाने में लागत ज्यादा लगती है।
5.लेबर को पानी की सुविधा और सड़कों की मरम्मत
फोस्टा द्वारा लेबर जो ट्रांसपोर्ट में पार्सल लेकर जाते है उनके लिए ट्रांसपोर्ट में उचित पीने के पानी की सुविधा एवं ट्रांसपोर्ट के रोड पर पड़े गढ्ढे जिसकी वजह से ट्रांसपोर्ट की गाड़ियो को और पार्सल को नुकसान होता है, उन गढ्ढे की जल्द से जल्द से मरम्मत करावे जिससे व्यापारीयो के माल एवं ट्रांसपोर्ट की गाडियों को नुकशान न हो।
मीटिंग में इनकी रही उपस्थिति
इस मीटिंग पर फोस्टा से कैलाश हाकिम, दिनेश कटारिया, नानालाल राठोड, अरुण पाटोदिया, हंसराज जैन, महेंद्रसिंह भायल, दीपचंद चौधरी, शिवराज पारिख, सुनील कोठारी, शैलेश शाह, तरुण अग्रवाल, एवं ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन से युवराज देसले, नरेश बुधदेव, बजरंगदास गुप्ता, अनिल गुप्ता, आर. के. सिंह, सतीश शेखावत एवं अन्य अग्रणियो की उपस्थिति रही।