सूरत: संत सुधांशुजी महाराज के सानिध्य में चार दिवसीय विराट भक्ति सत्संग 22 दिसंबर से
विश्व जागृति मिशन सूरत मंडल के पदाधिकारियों की मीटिंग आज
विश्व जागृति मिशन के मुखिया एवं लोक विख्यात संत सुधांशुजी महाराज के पावन सानिध्य में चार दिवसीय विराट भक्ति सत्संग का आयोजन आगामी 22 से 25 दिसंबर 2022 तक रामलीला मैदान, रिलायंस मॉल के सामने, एसडी जैन स्कूल के पास सूरत में किया जाएगा। आयोजन को लेकर विश्व जागृति मिशन सूरत मंडल तैयारियों में जुटा हुआ है।
इसी क्रम में विश्व जागृति मिशन सूरत मंडल के पदाधिकारियों की मीटिंग रविवार को सायं 6.30 रखी गई है। जिसमें विभागों का गठन किया जाएगा और सभी को अलग-अलग विभागों की जिम्मेदारियां सौंपी जाएगी। विश्व जागृति मिशन सूरत मंडल के प्रमुख गोविन्द डांगरा ने सभी पदाधिकारियों से मीटिंग में उपिस्थत रहने की अपील की है।
विराट भक्ति सत्संग के बारे में बताते हुए बाल आश्रम सूरत मंडल के संयोजक, धर्माचार्य एवं कार्यक्रम के पर्यवेक्षक आचार्य रामकुमार पाठक ने बताया कि 22 दिसंबर को सायं 5 से 7:00 बजे तक तथा 23 से 25 दिसंबर तक सुबह 9.30 से 11.30 बजे तक तथा सायं 5 से 7 बजे तक महाराजजी का सत्संग होगा।
आचार्यजी ने कहा कि महाराजजी सूरत पधार रहे हैं, जिससे हम सभी को सद्गुरु के पावन सानिध्य में ज्ञान गंगोत्री में गोता लगाने का सौभाग्य प्राप्त होगा। महाराजजी का प्रवचन कथा का सार होता है जो सांसारिक जीवन को सफल बनाने में श्रेयष्कर होता है।