
सूरत : “म्हारो मान राजस्थान”थीम पर हुआ गणगौर उत्सव 2025
गणगौर महोत्सव में किया माहेश्वरी अग्रणियों का सम्मान
सूरत जिला माहेश्वरी सभा के अन्तर्गत आने वाली सिटी माहेश्वरी सभा द्वारा शनिवार 22 मार्च को गणगौर महोत्सव के आयोजन मे गणमान्य माहेश्वरी बंन्धुओ का सम्मान समारोह भी रखा गया। सूरत जिला माहेश्वरी सभा के मिडीया प्रभारी सुनील माहेश्वरी एव महेश पूंगलीया ने बताया कि सीटी माहेश्वरी सभा द्वारा हर साल की भांति इस वर्ष भी गणगौर उत्सव 2025 को “म्हारो महान राजस्थान”थीम के साथ माहेश्वरी सेवा सदन में भव्य रूप से मनाया गया।
सभी मातृशक्ति पारंपरिक मारवाड़ी वेशभूषा में सजी-धजी, उत्साह और उमंग से सराबोर होकर इस शानदार आयोजन का हिस्सा बनीं। पूरा माहेश्वरी सेवा सदन मानो मारवाड़ की पवित्र भूमि में परिवर्तित हो गया हो सीटी माहेश्वरी सभा अध्यक्ष तुलसीराम हेड़ा, सचिव रामानुज असावा एवं उनकी पूरी टीम ने अपने अथक प्रयासों से इस समारोह को ऐतिहासिक बना दिया।
इस अवसर पर सूरत जिला माहेश्वरी सभा सचिव अतीन बाहेती ने कहा कि ऐसे सांस्कृतिक आयोजनों से न केवल हमारी परंपराएं जीवंत रहती हैं, बल्कि समाज में एकता और संस्कारों की भावना भी मजबूत होती है। समारोह संचालन फोस्टा डायरेक्टर जगदीश कोठारी ने किया।