सूरत : कपड़ा व्यापारियों ने सीखे माल की सुरक्षा के गुर
व्यापारी सभी चीजों का इंश्योरेंस करते है तो माल का क्यों नहीं? : बीमा सलाहकार
कपड़ा बाजार के व्यापारी, आढ़तियां, एजेंट एवं ट्रांसपोर्टरों के साथ कपड़ा माल की सुरक्षा और इंश्योरेंस के संदर्भ में मीटिंग का आयोजन 2 मार्च, गुरुवार को शाम 5:00 बजे, न्यू टी टी टेक्सटाइल मार्केट के बोर्ड रूम में किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में व्यापारी उपस्थित रहकर इस मुद्दे पर अपनी राय और अनुभव साझा किए।
साकेत ग्रुप के बैनर तले हुई बैठक में सावर प्रसाद बुधिया ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष युवराज देसले सहित अग्रणी व्यापारी, ट्रांसपोर्ट के सदस्य और अलग-अलग इंश्योरेंस कंपनी के सलाहकार उपस्थित रहे।
ज्ञात हो कि पूरे देश में सिल्क सिटी के नाम से मशहूर सूरत शहर में रोजाना हजारों की तादात में व्यापारी माल खरीदने के लिए आते हैं। उनके द्वारा खरीदी किए गए माल की डिलीवरी व्यापारी ट्रांसपोर्टरों के जरिए ही बाहर की मंडियों में करते है। लेकिन पिछले कुछ दिनों से माल गायब होने, चोरी होने या डैमेज होने की शिकायतें बढ़ गई है। माल के नुकसान की भरपाई के लिए अक्सर व्यापारियों और ट्रांसपोर्टरों में आपस में विवाद बढ़ जाता है और अंततः नुकसान ट्रेडर का होता है l
इस समस्या से निजात दिलाने के लिए हुई संयुक्त बैठक में व्यापारियों ने माल के इंश्योरेंस के बारे में बीमा सलाहकारों से जानकारी हासिल की। साकेत ग्रुप के सावर प्रसाद बुधिया ने बताया कि हमें अपने माल का इंश्योरेंस करना जरूरी है, जिससे हम बड़े नुकसान से बच सकते हैं। एक पार्सल पर मिनिमम 5 से 7 रुपए खर्चा आता है। माल का इंश्योरेंस करके हम अपने माल का सुरक्षा कवच हासिल कर सकते है। और व्यापारियो – ट्रांसपोर्टरों के बीच माल के नुकसान की भरपाई को लेकर होने वाले विवाद से बच सकते हैं।