सिल्क सिटी के नाम से मशहूर सूरत शहर में रोजाना हजारों की तादाद में बाहरी व्यापारी खरीदी करने के लिए आते है। ग्राहकों को उच्च क्वॉलिटी के लहंगा उपलब्ध करवाने के हेतु से रिंगरोड पर स्थित मिलेनियम मार्केट 1, सी-1119-20, ग्राउंड फ्लोर, सूरत में गौरीपुत्र लहंगा शॉप का उद्घाटन किया गया।
गौरीपुत्र के ऑनर विक्रांत शेखावत ने बताया कि शादी के लुक को खूबसूरत बनाने में सबसे बड़ा हाथ लहंगे का होता है। लहंगा खरीदने जाने से पहले सबसे पहले सब अपना बजट तय करते है लेकिन हम आपके बजट में लहंगा लेकर आए है। हमारे पास रेज 800 रूपये से लेकर 20 हजार तक के लहंगे है। आपका बजट तय करने के बाद आपको अपना मन मारने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
आपको कई तरह के नेट फैब्रिक, वेलवेट, बनारसी सिल्क फैब्रिक और क्रेप बेस फैब्रिक आसानी से मिल जाएंगे। बिल्कुल नए लहंगा चोली के डिजाइन, नेट वाले लहंगा डिजाइन जॉर्जेट सेमी-स्टिच्ड लहंगा चोली दुपट्टे के साथ, महिलाओं के लिए नेट कढ़ाई सेमी-स्टिच्ड लहंगा चोली और दुपट्टा सेट, नेट एम्ब्रॉयडरी वर्क लहंगा चोली मिल सकते है। गौरीपुत्र लहंगा शॉप का उद्घाटन के अवसर पर प्रख्यात आडतिया, एजेंट और कपड़ा अग्रणी उपस्थित रहे।