सूरत : गोडादरा का व्यापारी बना साइबर क्राइम का शिकार
गूगल से इंडसइंड बैंक का कस्टमर केयर मोबाइल नंबर लेने और क्रेडिट कार्ड का पिन जनरेट करने के चक्कर में 1.21 लाख रुपए गंवाए
लिंबायत के गोडादरा आसपास मंदिर के पास रहनेवाले व्यापारी ने इंडसइंड बैंक का क्रेडिट कार्ड का पीन नंबर जनरेट करने के लिए गुगल से बैंक का कस्टमर केयर नंबर लेकर कॉल किया। तब ठगबाज ने व्यापारी को कार्ड का नंबर जनरेट करने के बहाने मोबाइल में एनी डेस्क नामक एप्लिकेशन डाउनलोड करवाकर ओटीपी लेकर कार्ड से कुल 1.21 लाख रूपये ट्रांसफर करवाकर धोखाधड़ी की।
बिहार के नालंदा के राजगीर के मूल निवासी और हाल शहर में गोडादरा के आसपास मंदिर के पास कृष्णापार्क सोसाइटी में रहनेवाले और व्यापार व्यवसाय से जुड़े राजोकुमार दिनेशभाई सिंह ( उम्र 43) ऑनलाइन साइबर क्राइम फ्रोड का शिकार बन गए। राजोकुमार ने अपनेइंडसइंड बैंक क्रेडिट कार्ड पर अपना पिन नंबर पंजीकृत करने के लिए गुगल से बैंक के कस्टमर केयर का मोबाइल नंबर पर कॉल किया।
तो ठग ने कस्टमर केयर कर्मी के तौरपर अपनी पहचान दी और उसके मोबाइल फोन में आए ओटीपी नंबर का ओटीपी नंबर लेकर कुल 1,21, 441 लाख रुपए ट्रांजेक्शन कर धोखाधड़ी की। गोडादरा पुलिस ने राजोकुमार सिंह की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच कर रही है।