
सूरत
सूरत : हर्ष संघवी ने भव्य जीत के बाद लारी पर कार्यकर्ताओं के साथ ली चाय की चुस्की
गुजरात विधानसभा चुनाव में 8 दिसंबर का दिन ऐतिहासिक होगा और कार्यकर्ता अलग-अलग तरह से प्रत्याशियों के साथ जश्न मना रहे हैं वहीं विजयी प्रत्याशी भी कार्यकर्ताओं के साथ जीत का जश्न मना रहे है। विधायक व राज्य के गृह मंत्री हर्ष संघवी विजय जुलूस के बाद लारी पर कार्यकर्ताओं के साथ चाय पीने पहुंचे।
चाय सूरतियों का पसंदीदा पेय है और शहर में शायद हजारों चाय के ठेले है जो दिन-रात गुलजार रहते हैं। मतगणना को लेकर समर्थक सुबह से ही टपरी पर चाय का लुत्फ उठाते नजर आए। अहम बात यह है कि कार्यकर्ताओं को मौज-मस्ती करते देख राज्य के गृह मंत्री खुद भी लारी पर समर्थकों के साथ चाय की चुस्की लेने पहुंचे।
मजुरा विधानसभा में 1.16 लाख की बढ़त के साथ शानदार जीत हासिल करने वाले विधायक हर्ष संघवी ने अपनी जीत कार्यकर्ताओं को समर्पित की और एक लारी पर उनके साथ चाय पी।