सूरत : समस्त अग्रवाल समाज द्वारा “होली रे रसिया” का आयोजन 17 मार्च को
राजस्थानी लोकगीत कलाकार संजय एण्ड पार्टी, मुकंदगढ़ द्वारा चंग एवं बांसुरी पर लोकगीतों, धमाल आदि की प्रस्तुति होगी
समस्त अग्रवाल समाज सूरत द्वारा होली स्नेह मिलन समारोह “आज तो अवध में होली रे रसिया” का आयोजन रविवार, 17 मार्च को किया जाएगा। शुक्रवार को साइलेंट जोन स्थित अग्र एक्जोटिका में आयोजित प्रेसवार्ता में सीए महेश मित्तल बताया गया कि सूरत शहर में रह रहे सभी अग्रवाल परिवारों को एक साथ लाने, समाज में भाईचारे को बढ़ावा देने, आपसी मेलजोल को बढ़ाने के लिए सामूहिक होली स्नेह मिलन का आयोजन किया गया है।
वेसू स्थित जमनाबा पार्टी प्लॉट में आयोजित समारोह में राजस्थानी लोकगीत कलाकार संजय एण्ड पार्टी, मुकंदगढ़ द्वारा चंग एवं बांसुरी पर लोकगीतों, धमाल आदि की प्रस्तुति होगी। होली स्नेह मिलन समारोह में राजस्थान के विशेष पकवान एवं भोजन की व्यवस्था भी रहेगी।
गौरतलब है कि अग्रवाल समाज द्वारा सूरत शहर में दो स्कूल, दो हेल्थ सेंटर, अनेकों भवन आदि कई प्रकार के सेवा प्रकल्प चलाये जा रहे है। समस्त अग्रवाल समाज द्वारा आयोजित प्रेसवार्ता में सीए महेश मित्तल, रतनलाल दारुका, राजेश भारुका, श्याम खेतान, नंदकिशोर तोला, रमेश अग्रवाल, गोकुलचंद बजाज उपस्थित रहें।