
सूरत : बोम्बे मार्केट में पार्सल ढुलाई मजदूरों को पार्किंग की भारी समस्या, मार्केट प्रबंधन से सुविधा उपलब्ध कराने की मांग
सूरत जिला टेक्सटाइल मार्केटिंग ट्रांसपोर्ट लेबर यूनियन ने मार्केट प्रबंधन को पत्र भेजकर मार्केट मे कार्य करने वाले पार्सल ढुलाई मजदूरों के टेम्पो को मार्केट मे 24 घंटे निशुल्क पार्किंग की सुविधा उपलब्ध कराने की मांग की।
पत्र बताया गया कि मार्केट मे पार्सल ढुलाई का कार्य करने वाले मजदूरों को टेम्पो पार्किंग की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। मार्केट से ट्रांसपोर्ट के लिए जाने वाले पार्सलों की रात को विलंब होने के कारण ट्रांसपोर्ट में बुकिंग नहीं हो पाती। जिसके कारण वो पार्सल मजदूर से पास रहते हैं। अधितर मजदूर स्लम इलाकों में निवास करते हैं, ऐसे मे मार्केट के व्यापारियों के महंगे और कीमती पार्सलों से भरे टैम्पो को सुरक्षित स्थान पर पार्क करना एक बड़ी चुनौती व कठिनाई भरा कार्य हैं। ऐसी स्थिति मे पार्सल चोरी होने का भी खतरा होता है।
मजदूर यूनियन के अध्यक्ष उमाशंकर मिश्रा व प्रवक्ता शान खान ने बताया कि सूरत शहर की सभी टेक्सटाइल मार्केटों मे पार्सल ढुलाई मजदूरों के टेम्पो के लिए 24 पार्किंग की सुविधा दी जाती हैं। जिसके कारण की मार्केट के व्यापारियों का माल मार्केट के भीतर ही सुरक्षित रहता हैं। अतः हमारी मांग है की बोम्बे मार्केट मे भी पार्सल ढुलाई मजदूरों के टैम्पो के लिए 24 घंटे निशुल्क पार्किंग की सुविधा उपलब्ध करवाए जिससे की मार्केट के व्यापारियों के महंगे और कीमती पार्सल मार्केट के परिसर में ही सुरक्षित रहे।