धर्म- समाज
सूरत : डिंडोली में रामनवमी के उपलक्ष में निकाली गई विशाल शोभा यात्रा
सूरत के डिंडोली में सम्मुख सर्कल स्थित नुक्कड़ वाली चाय से शोभा यात्रा निकाली गई यह शोभायात्रा जी- 9,राधिका होम्स होते हुए डिंडोली स्थित सूर्यमुखी हनुमान मंदिर में समापन हुआ इस शोभायात्रा का मुख्य आकर्षक का केंद्र नासिक ढोल था।
हिन्दू धर्म में श्री राम नवमी पर्व का विशेष महत्व है। इस विशेष दिन पर देशभर में भगवान श्री राम का जन्मदिन हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। शास्त्रों में बताया गया है कि राम नवमी पर्व के दिन प्रभु श्री राम की उपासना करने से सभी दुख और संकट दूर हो जाते हैं और जीवन में सुख-समृद्धि आती है।
राम नवमी पर्व के दिन देशभर के मठ एवं मन्दिरों में धार्मिक आयोजन किया जाता है और पूजा-अर्चना की जाती है।