सूरत : वेसू में इस गुरुकुल में बच्चों को मिलती है वेद – पुराणों की शिक्षा
हरे कृष्णा आंदोलन के संस्थापक आचार्य श्री श्रीमद् भक्ति वेदांत स्वामी श्री प्रभुपाद के मार्गदर्शन मैं श्री श्री गौर राधा कृष्ण मंदिर चौथा माला टाइमस्क्वेयर वेसू में भगवान श्री श्री गौर निताई श्री श्री राधा श्यामसुंदर अर्चविग्रह की सेवा के साथ-साथ अनेक जन कल्याण के कार्य भी किए जा रहे हैं।
मंदिर के परिसर में 4 वर्ष से लेकर 16 वर्ष की उम्र के बच्चों के लिए साप्ताहिक गुरुकुल कार्यक्रम अंतर्गत श्रीमद भगवत गीता के श्लोक ,कीर्तन, योग ,दिमाग को तेज करने वाली कसरत, मन को शांत करने के उपाय आदि अनेक एक्टिविटीज निशुल्क सिखाई जाती है। मात्र 2 से 3 महीने में शुरू हुए गुरुकुल में लगभग 150 से अधिक बच्चे हैं।
बच्चों की मुख्य शिक्षिका श्री शची माता जी के द्वारा सनातन धर्म के प्रचार के लिए निशुल्क यह एक किया गया प्रयास अत्यंत सराहनीय है। बच्चों के अभिभावकों का कहना है कि बच्चे देश का भविष्य है और जब उन्हें सही और योग्य मार्गदर्शन मिलेगा तो एक सुदृढ़ समाज का निर्माण होगा। इसके अलावा श्री श्री गौर राधा कृष्ण मंदिर की तरफ से मुफ्त खिचड़ी प्रसाद का वितरण किया जाता है। 125 से अधिक लोग खिचड़ी प्रसाद पाते हैं। इस तरह श्री श्री गौर राधा कृष्ण मंदिर मानव कल्याण के कार्य में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।