सूरत : मनपा के 4.97 करोड़ रुपए के प्रकल्पों का लोकार्पण-शिलान्यास
स्कूल बिल्डिंग, अर्बन हेल्थ सेंटर, वार्ड ऑफिस, रिडिंग रूम, गार्डन आदि प्रकल्प शामिल
मनपा के 4.97 करोड़ रुपए के प्रकल्पों का लोकार्पण और शिलान्यास मेयर दक्षेश मावाणी ने सोमवार को किया। जिसमें स्कूल बिल्डिंग, अर्बन हेल्थ सेंटर, वार्ड ऑफिस, रिडिंग रूम, गार्डन आदि प्रकल्प शामिल हैं।
महानगरपालिका की ओर से सोमवार को नया पूर्व सरथाणा जोन, रांदेर जोन, उधना जोन और आठवा जोन क्षेत्र में लोकार्पण-शिलान्यास समारोह का आयोजन किया गया। मेयर दक्षेश मावाणी ने विभिन्न 4.97 करोड़ रुपए के प्रकल्पों का लोकार्पण और शिलान्यास किया।
सीमाडा में 2.06 करोड़ लागत से वॉर्ड आफिस के साथ वीबीडीसी यूनिट और सिविक सेंटर, सरथाणा नेचर पार्क में 1.97 करोड़ लागत से प्राणियों का नाइट शेल्टर और बेबी नर्सरी, वालक गांव में 3.21 करोड़ लागत से शहरी प्राथमिक आरोग्य केंद्र, पालनपुर में टीपी स्क्रीम नं 8 में शांतिकुंज,पाल में टीपी स्क्रीम नं 14 में शांतिकुंज और रामेश्वर हिल्स के सामने स्थित बायोडायर्वसिटी पार्क की जगह में 2.35 करोड़ रूपए की लागत से छठ पूजा और न्य धार्मिक त्यौहारों के लिए तालाब प्रकल्पों का लोकार्पण किया गया।
इसके साथ ही सरथाणा नेचर पार्क में 3.19 करोड़ की लागत से तालाब को रीडेवलप-रीनोवेशन, सरथाणा नेचर पार्क में 1.54 करोड़ रूपए की लागत से रेप्टाइल हाउस, सरथाणा में नेचर पार्क की दीवार से सटकर तक्षशिला आग दुर्घटना के मृतकों का स्मारक बनाया जाएगा। आउटर रिंगरोड जंक्शन में 60 लाख लागत से बरसाती गटर लाइन के नेटवर्क फ्लडगेट बनाने का प्रकल्पों का शिलान्यास किया गया।इस अवसर पर विधायक संदीप देसाई, डिप्टी मेयर डॉ.नरेन्द्र पाटिल, स्थायी समिति अध्यक्ष राजन पटेल, नेता सत्तापक्ष शशिकला त्रिपाठी, मनपा आयुक्त शालिनी अग्रवाल, विभिन्न समितियों के अध्यक्ष और पार्षद मौजूद थे।