सूरत : जगदम्बा टेक्सटाइल मार्केट के व्यापारी ने की 45.29 लाख रूपये की धोखाधड़ी
तीन व्यापारियों से माल खरीदने के बाद दुकान बंद कर हुआ रफुचक्कर
शहर के रिंगरोड स्थित जगदम्बा टेक्सटाइल मार्केट में माता राणी सारिज फर्म के नाम से कारोबार करने वाले व्यापारी ने दो दलालों के साथ मिलकर अलग अलग तीन व्यापारियों से साड़ी का माल खरीदने के बाद पेमेंट किए बिना रातोरात दुकान बंद कर फरार होकर धोखाधड़ी की।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि मोटा वराछा रॉयल रेसीडेंसी में रहनेवाले और अर्श इंडस्ट्रीज के नाम से कारोबार करनेवाले अंकीत जयसुख सावलिया ( 36 ) के पास से रिंगरोड स्थित जगदम्बा टेक्सटाइल मार्केट में माता राणी सारीज के नाम से कारोबार करनेवाले और रिध्धी सिध्धी मार्केट में गोदाम धारक सुमेर पेमाराम बागरी और मनीष बागरी ने कपड़ा दलाल चंद्रकांत और ओमप्रकाश चंदुराम के जरिये जनवरी 2023 से मई 2023 तक कुल 20,31,67 रुपये का साड़ियों का सामान खरीदा।
जिसमें से 4,01,022 रुपये का भुगतान किया गया जबकि शेष राशि 16,30,045 रुपये थे। इसके अलावा आरोपियों ने जिगर छगन पटेल से 9,55,673 रुपये और मयूर जयसुख बरवालिय से 19,44,129 रुपये का सामान खरीदा। आरोपी ने व्यापारी को माल के कुल 45,29,847 शुरूआत में देने का वादा करने के बाद दुकान बंद कर धोखाखधड़ी कर फरार हो गया।