
कर्नाटक में दिगंबर जैनाचार्य कामकुमार नंदीजी महाराज को असामाजिक तत्वों ने यातनाएं देकर हत्या कर दी थी। जिसका देश भर में सकल जैन समाज द्वारा विरोध किया जा रहा है, 20 जुलाई 2023 को सूरत शहर में सकल जैन समाज द्वारा महा रैली का आयोजन किया गया। जिसमें समाज के हजारों लोग शामिल हुए और अपने हाथों पर काली पट्टियाँ बांधकर कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपा।
रैली सरगम शॉपिंग सेंटर से प्रारंभ होकर कलेक्टर कार्यालय पहुंची। इस रैली में समस्त जैन समाज के अग्रणी एवं सभी धर्मों के साधु-संत शामिल हुए और कलेक्टर से अपील की कि भविष्य में साधु-संतों, आचार्यों के साथ ऐसी कोई घटना न हो इस हेतु से इस विरोध रैली का आयोजन किया गया।
इस रैली में शामिल अग्रणियों ने कहा कि इस विशाल विरोध रैली के माध्यम से हम सरकार से अनुरोध करते हैं कि आगामी यूनिफोर्म सिविल कोड (यूसीसी) के अंदर और कानून के तहत एक कानून बनाया जाए जिसमें सभी धर्मों के साधु, संत, आचार्यश्री और धर्मस्थलों की सुरक्षा की जाए। ऐसी घटनाओं के बाद दोषियों को मौत से भी कड़ी सजा दी जाए ताकि अपराधी ऐसा काम करने से पहले सोचें।