
धर्म- समाज
सूरत : आशीर्वाद एवेन्यू वेसु में महालक्ष्मी जन आशीर्वाद यात्रा
शहर के वेसु स्थित आशीर्वाद एवेन्यू सोसाइटी में 9 अक्टूबर को महालक्ष्मी आशीर्वाद यात्रा का स्वागत, माल्यार्पण, पूजा एवं आरती का प्रोग्राम भव्य एवं सुंदर रुप से संपन्न हुआ। जिसमे गुजरात प्रदेश अग्रवाल सम्मेलन व आशीर्वाद एवेन्यू सोसायटी परिवार, सुशील, विजय सरावगी, मुकेश गाड़ोदिया के अलावा अन्य अग्रवाल भाईयो की उपस्थिति रही।