सूरत : मिलेनियम मार्केट में से जैन व्यापारी बंधुओं का करोड़ों में पलायन
20 से ज्यादा व्यापारियों से माल लेकर दुकान बंद करके हुए रफ्फुचक्कर
शहर के रिंगरोड पर स्थित मिलेनियम मार्केट में दुकानधारक जैन व्यापारी बंधुओं ने दलाल जरिये अलग अलग व्यापारियों से लाखों रूपयों का माल खरीदा था। और समय मर्यादा में पेमेंट का भुगतान करने का वादा करने के बाद भुगतान किए बिना ही दुकान बंद कर फरार हो गए। जिससे 20 से ज्यादा व्यापारियों के रूपये फंसे थे। इस मामले में पुलिस ने फिलहाल दो व्यापारियों की शिकायत के आधार पर 1.07 करोड़ का मामला दर्ज कर जांच कर रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कोसमाड़ा गांव के सर्वमंगल होम्स सोसायटी में रहनेवाले समीर दशरथ पटेल कपड़ा का कारोबार करते है। गतरोज उन्होंने सलाबतपुरा पुलिस थाने में यतीन रमेश जैन ( उत्सव सारीज के प्रोपराइटर ) ( ई/4209-10, मिलेनियम टेक्सटाइल मार्केट रिंगरोड ) ( निवासी एफ/17 एफ/108, संस्कार रेसिडेंसी न्यू कोसाड रोड, फिलहाल निवासी फ्लैट नंबर 205 -206, अरिहंत अपार्टमेंट भिवंडी थाने महाराष्ट्र ), अमित रमेश चंद्र जैन ( उत्सव सारीज के ऑथराइज्ड पर्सन ), पंकज राठी ( दलाल ), ( निवासी जैसलमेर राजस्थान ) और सुरजीत पानसुरिया ( दलाल ) ( निवासी फलोदी राजस्थान ) के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज की गई है।
जिसमें कहा गया है कि यतिन और रमेश ने मिलाकर रिंग रोड पर स्थित मिलेनियम मार्केट दुकान नंबर ई/4209- 10 शुरू की थी। बाद में उन्होंने समीर और अन्य व्यापारियों से 5 साल पहले अलग-अलग समय पर ग्रे कपड़े का माल खरीदा था और समय पर पेमेंट कर विश्वास जीता था। हालांकि इसके बाद 2018 से व्यापारियों से उधार में माल लेना शुरू किया जिसमें ठगबाज आरोपियों ने समीर से दोनों दलाल के जरिए 66.05 लाख रुपए का ग्रे कपड़ा खरीदा था।
हालांकि रुपए देने का वादा करके समय बिताया और बाद में दुकान बंद करके फरार हो गए। जिससे मामला पुलिस थाना में पहुंच गया। इसमें 20 से 25 व्यापारियों के रूपये फंसे है। इसमें गतरोज समीर और गिरधर द्वारा पुलिस शिकायत दर्ज किए जाने पर पुलिस ने 1.07 करोड़ की ठगी का मामला दर्ज किया था। वहीं बाकी के 20 से ज्यादा व्यापारियों के भी डेढ करोड़ से ज्यादा रूपये फंसे होने की चर्चा है। फिलहाल सलाबतपुरा पुलिस ठगबाजों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच कर रही है।