धर्म- समाज

सूरत : रक्तदान के नए विश्व कीर्तिमान की ओर अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद् के बढ़ते कदम

मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव 17 सितम्बर 2022 को

विश्व की सर्वाधिक रक्तदाता संस्था अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद् ने अपने कर्मठ, युवा, उत्साही एवं देश भक्ति की भावना से हजारों-हजारों युवाओं के  सकारात्मक सक्रिय सहयोग से देश भर में फैली शाखाओं के बल पर रक्तदान के महाभियान मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव के माध्यम से आगामी 17 सितंबर2022 को रक्तदान का नया इतिहाल रचने की ओर कदम बढ़ा दिए है।

हमारा लक्ष्य देश-विदेश में प्रवासित भारतीय नागरिकों के माध्यम से लगभग 2000 से अधिक रक्तदान शिविरों के माध्यम से 1,50,000 युनिट से अधिक रक्तदान करवाना है। उल्लेखनीय है विशेष बात है कि भारत ही नहीं विदेशों में प्रवासी भारतीयों द्वारा लगभग 18 देशों एवं में 36 रक्तदान शिविर आयोजित किये जाएंगे, जो हमारी गौरवशाली सनातन परंपरा वसुदेव कुटुंबकम की भावना को साकार कर रही। कोई भी स्वस्थ व्यक्ति 18 से 65 वर्ष की
आयु तक प्रति 3 माह में एक बार स्वैच्छिक रक्तदान कर सकता है।

अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद् के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंकज डागा ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदीजी के नेतृत्व में हमने कोविड-19 की जंग को जीता है। देश के सभी नागरिकों का जीवन भारत सरकार द्वारा निःशुल्क टीकाकरण के माध्यम से सुरक्षित हुआ है।

अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद् द्वारा 2014 में 286 स्थानों पर 682 रक्तदान शिविरों के माध्यम से 100212 यूनिट का संग्रहण कर गिनीज वर्ल्ड ऑफ रिकॉर्ड स्थापित किया गया। अभातेयुप के 58 वें स्थापना दिवस के साथ ही इसी दिन एक संयोग बन रहा है हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 72 वां जन्मदिन भी इसी दिन है।

संगठन के राष्ट्रीय महामंत्री पवन मांडोत ने बताया कि इस अभियान को सफल बनाने के लिए देश भर में तेरापंथ युवक परिषद के हजारों कार्यकर्ता स्वयंसेवकों की टीम सभा राज्यों के मुख्यमंत्रियों, राजनेताओं एवं उच्च पदस्थ अधिकारियों के संपर्क में है।

मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव के क्षेत्रीय मुख्य पर्यवेक्षक कुलदीप कोठारी ने बताया कि यह हमारे लिए अत्यंत गौरव की बात है कि भारत सरकार का पूरा साथ एवं सहयोग मिल रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button