सूरत : अब कपड़ा बाजार में धारा – धोरण फर्क करने वाले सप्लायरों पर गिरेगी गाज
बाहर के एजेंटों से कार्य करने पर नहीं होगी सुनवाई- AKAS
आज मंगलवार 18 को आढ़तीय कपड़ा एसोसिएशन सूरत AKAS की 13वीं बोर्ड मीटिंग संपन्न हुई, जिसका मुख्य उद्देश्य व्यापारी समस्या की ओर ध्यान आकर्षित करना और व्यापार को प्रगति की ओर बढ़ाना था। अध्यक्ष प्रहलाद अग्रवाल ने बताया कि आज मुख्य बड़ी समस्या व्यापारियों के बीच धारा धोरण ले कर आ रही है। कई सारे सप्लायरों की गलतियों से रकम फंसने की चांस बढ़ जाती है। सप्लायर एक व्यापारी को कुछ धारा और दूसरे व्यापारी को कुछ धारा दे रहे हैं। जिसकी वजह से धारा फर्क के कारण बाहर की मंडी का व्यापारी पैसा रोक लेता है और आढ़तियो और एजेंटों को काफी नुकसान उठाना पड़ता है। इस कारण व्यापार के प्रति एक दूसरे में अविश्वास उत्पन्न होता है।
आनेवाले समय में आढ़तिया कपड़ा एसोसिएशन सूरत (AKAS) ऐसे व्यापारियों के नाम सार्वजनिक करने की कार्यवाही भी करेगी। व्यापार में नियमों का पालन न करने पर संस्था ऐसे व्यापरियों के खिलाफ सार्वजनिक मुहिम चलायेगी। मुख्य रूप से बाहर के एजेंटो के खिलाफ सप्लायर द्वारा दी हुई शिकायत पर कोई भी सुनवाई नहीं होगी और डायरेक्ट बिलिंग के विवाद में भी संस्था द्वारा कोई कार्यवही करने में रुचि नहीं ली जायेगी।
AKAS की वार्षिक सभा 28 जुलाई 2024 को
आढ़तिया कपड़ा एसोसिएशन सूरत (AKAS) की वार्षिक सभा (AGM) 28 जुलाई 2024 को सुबह 10.30 बजे वृंदावन हॉल श्री महाराजा अग्रसेन भवन सिटी लाइट सूरत में होना सुनिश्चित हुआ है। आज की सभा में अध्यक्ष प्रहलाद अग्रवाल के साथ कार्यकारिणी के सभी सदस्य उपस्थित रहे।