
सूरत : शादी का झांसा देकर कपड़ा दलाल ने किया युवती से दुष्कर्म
निजी पलों के फोटो और वीडियो उतारकर वायरल करने की धमकी दी
शहर के सलाबतपुरा इलाके में एक एनजीओ के साथ जुड़ी युवती को भाठेना इलाके में रहने वाले कपड़ा दलाल ने प्रेमजाल ममें फंसाया और उसे शादी का झांसा देकर उसके साथ जबरन शारिरीक संबंध बनाए।
आठ माह तक उसे अपने हवस का शिकार बनाने के बाद उससे शादी करने से इंकार कर दिया। जिससे आखिरकार युवती ने गतरोज सलाबतपुरा पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर कपड़ा दलाल को गिरफ्तार किया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक सलाबतपुरा इलाके में रहनेवाली यवुती निजी एनजीओ संस्था के साथ जुड़े है। युवत के पास जून माह में कपड़ा दलाल समीर उर्फ औवा युसुफ शेख ( उम्र 23 निवासी वाडीवाला बावा की दरगाह, रजानगर भाठेना ) एक समस्या लेकर गया था। तब दोनों के बीच परिचय हुआ था।
इसके बाद किसी सामाजिक समस्या को लेकर समीर युवती को मिला था। उस समय दोनों के बीच मोबाइल नंबर की लेन देन हुई थी। बाद में दोनों एकदूजे के साथ बातचीत करने पर प्रेम संबंध प्रस्थापित हुए। दोनों हमेशा मिलते रहते थे तब उसे शादी करने का झांसा देकर जबरन दुष्कर्म किया।
समीर ने निजी पलों को उसके मोबाइल में फोटो और वीडियो वायरल करने और जान से मारने की धमकी देता था। युवती ने गतरोज शिकायत दर्ज करने पर सलाबतपुरा पुलिस ने समीर शेख के खिलाफ मामला दर्ज किया और उसे गिरफ्तार कर कोरोना टेस्ट करवाया। जिसका रिपोर्ट आने के बाद गिरफ्तारी की कार्यवाही की जाएगी।