![](https://bharatmirror.com/wp-content/uploads/2023/08/IMG-20230811-WA0049.jpg)
धर्म- समाज
सूरत : एक दिवसीय वनयात्रा का हुआ आयोजन
श्रीहरि एकल महिला समिति द्वारा एक दिवसीय वनयात्रा का आयोजन शुक्रवार को किया गया। इस मौक़े पर पचास से अधिक महिलाएँ डाँग स्थित एकल विद्यालय में गये। श्री हरि सत्संग समिति द्वारा प्रशिक्षित कथाव्यास द्वारा वहाँ भगवान की कथा एवं भजन गाये गये। वहाँ के युवाओं को प्रतिदिन हनुमान चालीसा पाठ करने का आग्रह किया।
इस मौक़े पर समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष सीए महेश मित्तल, सुशील अग्रवाल, सुषमा अग्रवाल, मंजु मित्तल, कुसुम सर्राफ़ सहित अनेकों महिला सदस्या उपस्थित रहीं। गाँव के लोगों द्वारा वनयात्रा का भव्य स्वागत किया गया।