सूरत : 55 किलो ग्राम से अधिक वजन वाले पार्सल बंद
सूरत टेक्सटाइल गुड्स ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष युवराज देशले व सूरत जिला टेक्सटाइल मार्केटिंग ट्रांसपोर्ट लेबर यूनियन के अध्यक्ष उमाशंकर मिश्रा ने बताया की 55 किलो से अधिक वजन वाले पार्सल बंद करने की जो घोषणा की गई थी वो लागू कर दी गई हैं। जिसके तहत 55 किलो से अधिक वजन वाले पार्सलो को नहीं स्वीकार किया गया हैं। बाकी 55 तक के वजन वाले पार्सलो की सुचारू ढंग से ढुलाई व बुकिंग की जा रही हैं और व्यापारी भाइयों की ओर से भी अच्छा सहयोग प्राप्त हो रहा हैं। मजदूर
यूनियन के प्रवक्ता शान खान ने बताया की अधिकतर व्यापारी भाई भी 55 किलो वाले नियम के पक्ष में हैं किंतु कुछ लोग केवल अपनी नेतागिरी के चक्कर में माहोल खराब करने का प्रयास कर रहे हैं। किसी को भी मजदूरों का शारीरिक और आर्थिक शोषण करने का अधिकार नहीं हैं। हम किसी भी कीमत पर अब पीछे नहीं हटेंगे।