सूरत

सूरत: 65 किलो से अत्यधिक वजन वाले पार्सल इस तारीख बाद स्वीकार नहीं किए जाएंगे

कपड़ा बाजार के संगठनो की सर्वसम्मति से लिया गया निर्णय

सूरत कपड़ा बाजार में पिछले कई दिनों से अत्यधिक वजन वाले पार्सल का मुद्दा चर्चा में है। इसको लेकर आज मंगलवार को फोस्टा तथा आडतियां कपड़ा संगठन तथा साउथ गुजरात टेक्सटाइल ट्रेड एसोसिएशन के साथ सूरत टेक्सटाइल गुड्स ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन की एक संयुक्त मीटिंग हुई।

जिसमें 65 किलो के ऊपर पार्सल या बॉक्स का वजन नहीं होना चाहिए। जो भी माल यहां से निकलता है, उसका इंश्योरेंस होना चाहिए इस बात के ऊपर सभी संगठनों की ओर से सकारात्मक बातचीत हुई। सभी प्रमुखो ने आश्वासन भी दिया गया है, कि हम लोग 15 अगस्त 2024 तक व्यापारियों को अवगत करवाया जाएगा और इसकी सूचना भी दे देंगे।

फोस्टा अध्यक्ष कैलाश हकीम ने बताया कि मानवता हित में निर्णय लिया जाएगा। इस अवसर पर अन्य फोस्टा के डायरेक्टर भी मौजूद थे।

साउथ गुजरात टेक्सटाइल ट्रेड एसोसिएशन के अध्यक्ष सुनील जैन, सचिन अग्रवाल, आडतियां कपड़ा संगठन के अध्यक्ष प्रहलाद अग्रवाल , राजीव भाई , केदारनाथ अग्रवाल , अन्य पदाधिकारी हाजिर थे।

सूरत टेक्सटाइल गुड्स ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष युवराज देसले ने कहा कि मीटिंग सकारात्मक रही। अगले 15 अगस्त 2024 से 65 किलो से अधिक माल भेजेंगे भी नहीं और ट्रांसपोर्टर द्वारा लिया भी नहीं जाएगा। और इंश्योरेंस के लिए भी जोर दिया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button