
सूरत : भेस्तान में नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का मरीजों ने उठाया लाभ
अब कोई भी सोसायटी में निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर कर सकेंगे
सूरत शहर के भेस्तान स्थित एसएमसी कम्युनिटी हॉल के पास हेल्थ सेंटर में महंत हेमंतदास फाउंडेशन द्वारा संचालित सनस्टार रोबोटिक फ़िजियोथेरपी सेंटर द्वारा
रविवार 27 अप्रैल को सुबह 9 से 12 बजे के दौरान निःशुल्क कैम्प का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों और बड़ों में लकवा, विकलांगता, जोड़ो में दर्द, कमर दर्द का निःशुल्क परामर्श, एक्यूप्रेशर और एक्युपंचर का मरीजों ने लाभ लिया।
महंत हेमंतदास फाउंडेशन के फाउंडर ताराचंद खुराना ने बताया कि बच्चों और बड़ों में लकवा, विकलांगता, जोड़ों में दर्द कमर, एक्यूप्रेशर और एक्युपंचर के मरीजों के लिए साई आशीष ट्रेड सेंटर वीआईपी रोड 2 में सनस्टार रोबोटिक फ़िजियोथेरपी सेंटर शुरू किया है। जिसमें सभी सेवा नि:शुल्क दी जाती है। लेकिन जो लोग सेन्टर पर नहीं आ पा रहे है। उनके लिए अभी स्लम विस्तारों में हम जाकर यह सेवा अब निशुल्क दे रहे है।
भेस्तान में आयोजित स्वास्थ्य जांच शिविर में डॉ प्रतिक पटेल, डॉ अर्पित पटेल और डॉ प्रशांत पटेल समेत दिलीप पटेल ने सेवा दी। अब कोई भी सोसायटी में निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन करना हो तो दिलीप पटेल मो. 98240 77440 पर सम्पर्क कर सकते है।