सूरत : श्री श्याम मंदिर में पाटोत्सव मनाया, पीले फूलों से सजा बाबा का दरबार
"श्री श्याम सलौने का,दरबार बसंती है..., श्रृंगार बसंती है..."
सूरत वीआईपी रोड़ स्थित श्री श्याम मंदिर, सूरतधाम का आठवां पाटोत्सव बसंत पंचमी, रविवार को धूम-धाम से मनाया गया। इस मौक़े पर मंदिर प्रांगण को दुल्हन की तरह सजाया गया एवं बाबा श्याम का विभिन्न क़िस्म के पीले फूलों से शृंगार किया गया व पीला बागा पहनाया गया।
पाटोत्सव के मौक़े पर सुबह साढ़े सात बजे से मंदिर पर पूजा विधान का आयोजन किया गया एवं दोपहर को बाबा को राजभोग, छपन्न भोग अर्पण किया गया और महाआरती की गई। इस मौक़े पर सभी भक्तों के लिए महाप्रसाद की व्यवस्था की गयी थी।
शाम पाँच बजे से भजन संध्या का आयोजन किया गया। भजन संध्या में स्थानीय गायक कलाकारों के बाद दिल्ली की प्राची गोयल एवं सोनभद्र के संजीव शर्मा ने एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति दी। इस दौरान उनके भजनों पर भक्त भाव विभोर हो बाबा का गुणगान किया। देर रात तक चली भजन संध्या में हज़ारों भक्त उपस्थित रहें । पटोत्सव के अवसर पर सभी भक्तों को छप्पन भोग एवं बाबा का ख़ज़ाना का वितरण किया गया।