
पांडेसरा सिद्धार्थनगर में नगर पालिका के वाल्मीकि अंबेडकर आवास में पुलिस द्वारा कोबिंग की गयी। चार घंटे तक तीन अलग-अलग थानों की दस टीमों की चेकिंग के दौरान 66 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई।
पुलिस आयुक्त अजयकुमार तोमर ने अति संवेदनशील के साथ-साथ संवेदनशील क्षेत्रों की पहचान करने और ऐसे क्षेत्रों में कोबिंग करने का निर्देश दिया गया था। जिसके तहत एसीपी जेडआर देसाई के मार्गदर्शन में पांडेसरा पीआई एनके कामलिया ने पांडेसरा थाने से 10 लोगों की टीम बनाई।
जिसमें 7 पीएसआई सहित 55 कर्मियों के साथ लाठी, हेल्मेट और टार्च के साथ सिद्धार्थनगर स्थित वाल्मीकि अंबेडकर मनपा आवास पर रात में 9 बजे रात 12 बजे तक औचक चेकिंग की गई। जिसमें आवास के प्रवेश व निकास द्वारों पर नाकाबंदी कर दिया दी गई।
पुलिस ने कुल 752 मकानों की जांच की जिसमें घर में मौजूद की पूछताछ की। पुलिस द्वारा छतो की भी तलाशी ली गई। कोबिंग दौरान फरार दो आरोपी, पेरोल फ्लो पर छूटे दो आरोपी, किराएदार 83 संदिग्ध, हिस्ट्रीशीटर , हथियार बंदी के 11, तड़ीपार 1, टपोरी 19, शातिर बदमाश 17, जुए व शराबी 15 , शराब के साथ 3 और 51 वाहन डिटेन करने के साथ 66 लोगों के खिलाफ़ कारवाई की गई।