
सूरत : मिलों से फैलने वाले प्रदूषण का लोगों के स्वास्थ्य पर गहरा असर, बलेश्वर ग्राम पंचायत ने की जीपीसीबी से शिकायत
बोइलर में वेस्ट का इंधन के तौरपर उपयोग किए जाने से हो रहा प्रदूषण
सूरत। सूरत जिले के पलासाणा तहसील के बलेश्वर में पिछले कई समय से मिलों के बोइलर में प्लास्टिक, कपड़ा, लकड़ी, कचरा और वेस्ट का उपयोग किए किया जा रहा है, जिससे स्थानीय लोगों को सांस और सिरदर्द की बीमारी हो रही है। इस प्रदूषण को लेकर बलेश्वर ग्राम पंचायत ने लिखित में पोल्युशन कंट्रोल बोर्ड सूरत को शिकायत की है।
बलेश्वर ग्राम पंचायत द्वारा की गई शिकायत में कहा गया कि बलेश्वर इलाके में करीबन 70 मिल है, जिनके संचालक बोइलर में प्लास्टिक थैली, चिंधी, कचरा जलाते है। जिसके कारण चीमनी में से प्रदूषण फैलता है। कई बार इस धुंए से सांस लेने में तकलीफ, घबराहट, सिरदर्द होने की शिकायत ग्रामीणों ने की है।
इस समस्या से छुटकारा दिलाने के लिए बलेश्वर ग्राम पंचायत ने लिखित में गुजरात पोल्युशन कंट्रोल बोर्ड सूरत की प्रादेशिक कार्यालय में शिकायतकी है और उचित कार्यवाही करने की मांग की है।