धर्म- समाजसूरत

सूरत : पीपी सवानी ग्रुप कराएगा पिता की छत्रछाया गंवा चुकी 300 बेटियों का विवाह

सामूहिक विवाह समारोह में एक लाख लोगों के अंगदान का बनेगा रिकॉर्ड

पीपी सवानी ग्रुप द्वारा हर साल की भांति इस साल पिता की छत्रछाया गंवा चुकी बेटियों के भव्य विवाह समारोह का आयोजन किया गया है। पीपी सवानी ग्रुप अगले 24 और 25 दिसंबर शनिवार-रविवार को पीपी सवानी चैतन्य विद्यासंकुल, अब्रामा में शाम 5 बजे 300 बेटियों का विवाह करेगा। दोनों दिन 150 – 150 शादियां होगी। सवानी परिवार के दो बेटे “स्नेह राजूभाई सवानी” और “मोनार्ड रमेशभाई सवानी” भी शादी के बंधन में बंधेंगे। सेवा के इस यज्ञ में सहभागी के तौरपर इस साल पीपी सवाणी परिवार के साथ जानवी लेबयोन ग्रुप का लखाणी परिवार भी जुड़ा है।

एक लाख लोग अंगदान का संकल्प लेंगे

बेटी जगत जननी के नाम से आयोजित यह कार्यक्रम कई मायनों में खास होने वाला है। आज आयोजित पत्रकार वार्ता में पी. पी सवानी ग्रुप के महेशभाई सवानी ने कहा, इस साल हम दिलीपदादा देशमुख के ऑर्गन डोनेशन चैरिटेबल ट्रस्ट, नीलेशभाई मांडलेवाला के डोनेट लाइफ फाउंडेशन और पीयूषभाई गोंडलिया के जीवनदीप ऑर्गन डोनेशन फाउंडेशन के सहयोग से ऑर्गन डोनेशन संकल्प का एक अनूठा कार्यक्रम करने जा रहे हैं।

जिसमें अंगदान के प्रति जागरूकता के लिए एक लाख लोग अंगदान का संकल्प लेंगे और अंगदान के संकल्प पर हम पहले ही सहमत हो चुके हैं। साथ ही परिवार के वे सदस्य जिनके परिवार से अंग दान किया गया है या अंगदान प्राप्त किया है, इस विवाह समारोह में दीप प्रज्वलित करेंगे। एक लाख लोगों का एक जगह अंगदान का संकल्प लेना एक नया कीर्तिमान बन जाएगा और यह सूरत के नाम एक और उपलब्धि होगी।

एक हजार बच्चों की शिक्षा का संकल्प

उन्होंने कहा कि इसके साथ ही पिता की छत्रछाया खो चुके हजारों बच्चों की पढ़ाई, स्वास्थ्य और शादी की पूरी जिम्मेदारी उठाने वाला पीपी सवानी परिवार एक नया क्रांतिकारी कदम उठाने जा रहा है। इस बारे में जानकारी देते हुए पी.पी. सवानी परिवार के रमेशभाई और राजूभाई सवानी ने कहा कि सीएफई-कोटा के साथ मिलकर अनाथ, विकलांग या आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के 1000 बच्चों को गोद लिया जाएगा और उन्हें मेडिकल, इंजीनियरिंग, सीए जैसे उच्च अध्ययन के लिए प्रवेश परीक्षा की तैयारी कराई जाएगी। कार्यक्रम की शुरूआत विवाह समारोह के दौरान की जाएगी। एक साथ इतने बच्चों को गोद लेकर तैयारी करना भी एक ऐतिहासिक कदम है।

महेशभाई सवानी ने आगे कहा कि, हम न सिर्फ तोहफा दे रहे हैं, बल्कि शादी के बाद भी बेटी की सारी जिम्मेदारियां संभाल रहे हैं। गौरतलब है कि पी.पी. सवानी परिवार न सिर्फ उन बेटियों की शादी करता है, जिनके पिता की छत्रछाया चली गई है, बल्कि ऐसे परिवार की शिक्षा और स्वास्थ्य की जिम्मेदारी भी लेता है। सभी जानते हैं कि सवानी परिवार सामाजिक, शैक्षणिक और स्वास्थ्य के क्षेत्र में अनेक सामाजिक कार्य करता है।

इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री सहित कैबिनेट और राज्य स्तर के मंत्री मौजूद रहेंगे। गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्रभाई पटेल, केंद्रीय मंत्री मनसुखभाई मंडाविया, केंद्रीय मंत्री पुरुषोत्तमभाई रूपाला, केंद्रीय मंत्री दर्शनाबेन जरदोश, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल, राज्य सरकार के मंत्री ऋषिकेश पटेल, मंत्री कुबेरभाई डिंडोर, मंत्री हर्षभाई संघवी, मंत्री प्रफुल्लभाई पानसेरिया, मंत्री मुकेशभाई पटेल सहित कई राजनीतिक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहेंगे।

“पु. प्रमुख स्वामी को समर्पित विवाह समारोह इस वर्ष का संपूर्ण विवाह समारोह परम पावन श्री प्रमुख स्वामी महाराज की जन्म शताब्दी को समर्पित है। ये 300 बेटियां और उनके परिवार पूज्य प्रमुख स्वामी महाराज की पावन स्मृति को नमन करेंगे। इसके साथ ही पीपी सवानी से प्रेरित सेवा संस्था द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव भी मनाया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button