
सूरत
सूरत: कपड़ा मिलो के धारा बदलाव के फरमान का विरोध
कपड़ा मिलो के धारा बदलाव के फरमान के विरोध में कपड़ा व्यापारियों की मीटिंग न्यू टीटी मार्केट बोर्ड रूम में हुई। इस मीटिंग में रीसेल कपड़ा व्यापारियों ने टेक्सटाईल युवा ब्रिगेड के अध्यक्ष ललित शर्मा के साथ नए धारा धोरण को स्वीकार न करने की शपथ ली।
कपड़ा व्यापारियों ने शपथ ली कि नए धारा को नही मानेंगे तथा ग्रे देते समय पुराने धारे की बात करके ही ग्रे देंगे। इसके अलावा सभी ने तय किया कि जिस प्रकार मिल की तरफ से फरमान आया है उसी प्रकार सभी व्यापारी भी मिलो को अपने लेटरपेड जारी करके अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त करेंगे।
इस बैठक में सभी मार्केट से प्रतिनिधि उपस्थित रहे जिन्होंने रीसेल व्यापारियों का नया संघठन गठित करने की सहमति प्रदान की। नए संघठन का नाम सूरत रिसेल टेक्सटाईल ट्रेडर्स एसोसिएशन रखा जाएगा।