सूरत : रघुकुल मार्केट में लगी आग, कपड़ा जलकर खाक
कपड़ा बाजार के रघुकुल मार्केट में गुरूवार शाम को आग लगने से अफरा तफरी मच गई। घटना की सूचना मिलने पर दमकल दस्ता मौके पर पहुंच गया और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक दुकान में रखा कपड़ा और फर्नीचर जलकर खाक हो गया। इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आंजणा क्षेत्र के रघुकुल मार्केट में गुरूवार शाम करीब पौने छह बजे रघुकुल मार्केट की पहली मंजिल स्थित 16 गालों की श्याम क्रिएशन नाम की दुकान में आग लगी। अचानक लगी आग से दुकान में रखा चणिया चोली, सूट, साड़ियों समेत माल आग की लपटों में आ गया। आगजनी की सूचना मिलने पर दमकल के 20 फाइटर व टैंकर और दमकल जवानों का काफिला घटना स्थल पर पहुंच गया। दमकल के जवानों ने आग पर पानी की बौछार कर आग पर काबू पाने का प्रयास किया। करीबन दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
पुलिस अधिकारी और फोस्टा पदाधिकारी भी पहुंचे
रघुकुल मार्केट में आग लगने की सूचना मिलते ही फायर के दमकल के पारेख, डोभी, डीसीपी भागीरथ गढ़वी, एसीपी चिराग पटेल, सलाबतपुरा पीआई बीआर रबारी एवं फोस्टा अध्यक्ष कैलाश हाकीम, महामंत्री दिनेश कटारिया के साथ अन्य डायरेक्टर घटना स्थल पर पहुंचे गए। पुलिस ने मार्केट एरिया को कार्डन कर दमकल वाहनों की आवाजाही की व्यवस्था की।