सूरत, 30 जून 2024 : एक रात पहले भारतीय क्रिकेट टीम का टी-20 विश्वकप जीतने का जश्न और तड़के भोर की पहली किरण के साथ ‘फिट सूरत क्लीन सूरत’ और नो ड्रग्स का संदेश लिए सड़कों पर युवाओं का शोर। मौका रहा एसके सूरत मैराथन के पहले संस्करण का। क्रिकेट टीम के विश्वकप जीतने के बाद देर रात तक चले जश्न और घनघोर बारिश भी इन युवाओं के हौसलों को हिला न सकी। सूरत मैराथन में 21 किमी. की हाफ मैराथन सुबह 4:30 बजे पुलिस परेड ग्राउंड से रवाना हुई। बरसती बारिश और ठंडी हवाओं ने युवाओं के हौसलों को ढिगाना चाहा लेकिन एक बार उठे कदम फिर से फिर न गए। मौसम ने भी परीक्षा ली और हर कैटेगरी की प्रत्येक रन से पहले जमकर मेघा बरसे लेकिन युवाओं का जोश ऐसा कि मौसम को भी हार माननी पड़ी।
आईआईईएमआर और एसके फाइनेंस के संयुक्त तत्वावधान में हुई एसके सूरत मैराथन आयोजन में सूरत पुलिस भी सहभागी बनी। 10 हजार से अधिक रनर्स ने अलग अलग कैटेगरी में मैराथन में हिस्सा लिया। गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी, बॉलीवुड अभिनेता शरमन जोशी, सूरत नगर निगम मेयर श्री दक्षेश मावानी, एसके फाइनेंस के डायरेक्टर यश सेतिया, सूरत पुलिस कमिश्नर श्री अनुपम गहलोत और डीसीपी विजय गुर्जर ने मैराथन का फ्लैग ऑफ कर रनर्स का उत्साह बढ़ाया। इस मौके पर एसके सूरत मैराथन के आयोजक श्री मुकेश मिश्रा और मैराथन समन्वयक श्री डेनी निरबान ने घनी बारिश के बीच रनर्स के उत्साह की तारीफ की।
सूरत को सफाई में नंबर 1 बनाऐ रखने का है लक्ष्य :
राज्य के गृहमंत्री एवं खेल मंत्री श्री हर्ष संघवी ने बरसते पानी के बीच शहर में सफाई के संदेश के साथ दौड़ते सूरतवासियों की तारीफ करते हुए आयोजकों को धन्यवाद दिया। मंत्री महोदय ने कहा कि स्वस्थ रहना जरूरी है लेकिन स्वच्छ रहना भी उतना ही जरूरी है। उन्होंने कहा कि हम सभी को इस आयोजन में अवश्य रूप से भाग लेते रहना चाहिए और सूरत को सफाई व्यवस्था में नंबर एक बनाने का संकल्प लेना चाहिए। उन्होंने बच्चों और युवाओं को प्रतिदिन शारीरिक व्यायाम करने और रनिंग करने की सलाह भी दी। वहीं बॉलीवुड अभिनेता शरमन जोशी ने भी रनर्स का हौसला बढ़ाया। शरमन ने कहा कि अगर आप फिट रहोगे तो लाइफ में हिट होने का मौका जरूर मिलेगा।
मुकेश और भारती रहे विनर्स –
21 किमी. हाफ मैराथन मेल कैटेगरी में मुकेश कुमार और फीमेल कैटेगरी में भारती विजेता रहे। दोनों को 21-21 हजार रुपए के साथ डेकाथलॉन जॉग फ्लो 190 शू और गिफ्ट हैंपर दिया गया। इसी तरह 10 किमी. मैराथन के प्रथम विजेताओं को 11-11 हजार रुपए, शू जोड़ी और गिफ्ट हैंपर दिए गए। 5 किमी. की सूरत स्पिरिट रन के प्रथम विजेताओं को 5100 रुपए की प्राइस मनी के साथ गिफ्ट हैंपर दिया गया। एसके मैराथन में कुल 1.60 लाख रुपए से अधिक की नकद पुरस्कार राशि बांटी गयी। पहले और दूसरे रनर अप को भी कैश प्राइस और गिफ्ट हैंपर दिया गया है।
ये हैं एसके सूरत मैराथन के विनर्स –
मुकेश कुमार करवासरा – 21 किमी. हाफ मैराथन (1:15:49)
भारती – 21 किमी. हाफ मैराथन (1:31:14)
नवरत्न – 10 किमी. (36:38)
खुशबू बघेल – 10 किमी. (52:42)
अतुल बुरदे – 5 किमी. (17:05)
निकिता मारले – 5 किमी. (21:27)