सूरत : संजीवनी ऐप लॉन्च, एक क्लिक से मिलेगा कपड़ा बाजार संबंधित डेटा
रघुकुल मार्केट से होगी शुरूआत, व्यापारियों ने लिए कारगर साबित होगी
सूरत कपड़ा बाजार की रघुकुल मार्केट में शनिवार को रघुकुल समाधान कमेटी की मीटिंग में कपड़ा बाजार के लिए कारगर साबित हो ऐसी संजीवनी ऐप लॉन्च की गई। इस बारे में राजीव ओमर ने बताया कि सूरत टेक्सटाइल मार्केट के सुधार, मार्केट के संचालन व्यवस्था के लिए एसंजीवनी ऐप लॉन्च किया गया। इसे मार्केट के प्रावधान, परिसर को सुधार, धोखाधड़ी से बचने के लिए व्यापारिक हित में बनाया गया हैं। सबसे पहले रघुकुल मार्केट से इस की शुरुआत की गई हैं।
ऐप की खासियत
व्यापारियों को एक क्लिक पर मार्केट में बैठे व्यापारी का मालिक का डाटा, किरायेदार, कर्मचारी, पल्लेदार के मुक्कदाम का डाटा मिल जाएगा। इसकी खासियत यह है कि ऐप के जरिये किसी भी व्यक्ति की जानकारी मिल सकती हैं। पिछले 10 साल में वो कही पर भी कार्य करता हो, उसकी प्रॉपर जानकारी मिल सकेगी। उसके व्यापार की भी जानकारी मिल सकेगी। डाटा बेस सिस्टम से उसको चलाया जाएगा और इसको सभी मार्केट से जोड़कर हर चीज की एक क्लिक करते व्यापार संबंधी सभी जानकारी मिल जाएगी। आज संजीवनी सॉफ्टवेयर में निशुल्क सेवा के रूप में चलाया जाएगा और किसी व्यापारी से शुल्क नहीं लिया जाएगा।
इनकी रही उपस्थिति
संजीवनी सॉफ्टवेयर की उद्घाटन में फोस्टा के कैलाश हकीम, आढ़तिया एसोसिएशन के प्रहलाद अग्रवाल, टेक्सटाइल युवा ब्रिगेड के ललित शर्मा, व्यापार प्रगत संघ के नरसिंह टेकरीवाल, सूरत मर्केंटाइल एसोसिएशन के महेश पाटोदिया, रघुकुल समाधान कमेटी के श्रवण मंगोटिया, राजीव उमर उपस्थित रहे। संचालन व्यवस्था में श्वेता जाजू और तरुण वघासिया और वकील की टीम ने इस ऐप को कारगर बताया और आने वाले समय में सभी मार्केट में लगाया जाएगा जिससे व्यापार में सुधार आएगा।