सूरत : सारोली के आरआरटीएम मार्केट के व्यापारी का 49.20 लाख में पलायन
सूरत कडोदरा रोड सारोली स्थित आरआरटीएम मार्केट में राधे एक्सपोर्ट के नाम से कारोबार करनेवाले गोरसिया बंधु सहित पांच जनों ने व्यापारियों से 49.20 लाख का ग्रे कपड़ा का माल खरीदने बाद पेमेंट नहीं चुकाकर रातोरात दुकान को ताला मारकर फरार हो जाने से व्यापारियों में खलबली मच गई है।
सारोली पुलिस के अनुसार, पालीताला, भावनगर के मूल निवासी और वर्तमान में शहर में मोटा वराछा पेंडर रोड मित्तल रो हाउस में रहने वाले कांतिभाई सलजीभाई अणधण ( उम्र 54 ) सायण में क्रिष्ना इंडिस्ट्रियल में कारखाना नं 50 में शिल्पा टेक्सटाइल के नाम से ग्रे कपड़ा का व्यापार करते है। कांतिभाई के पास से पिछले 30 सितंबर 2022 से 2 अक्टूबर 2022 तक सारोली में स्थित आरआरटीएम मार्केट में राधे एक्सपोर्ट के नाम से कारोबार करनेवाले अंकुर नरेश गोरसिया और उसका भाई हिरेन नरेश गोरसिया ने कपड़ा दलाल दामजी डाह्या अवैया ( भगुनगर सोसायटी मातावाडी वराछा ), भगीरथ छगनलाल कोठारी ( केपिटल ग्रीन वेसू ) और करमशी हरी मियाणी ( निवासी गोकुल रेसीडेंसी मोटा वराछा ) के जरिये 30 दिन में पेमेंट देने का वादा कर 6,57,914 का ग्रे कपड़ा का माल खरीदा था।
तय किए समय में पेमेंट नहीं देने पर कांतिभाई ने पेमेंट के लिए फोन करने पर वादा किया और पेमेंट नहीं चुकाकर दुकान बंद कर फरार हो गया। कांतिभाई ने मार्केट में जांच करने पर गोरसिया बंधु और तीनों दलालों ने मिलकर और इसके अलावा मार्केट में से अन्य आठ व्यापारियों से कुल मिलाकर 42,62,342 का माल खरीदा था। गिरोह ने कुल 49,20,256 रूपयों का ग्रे कपड़ा का माल खरीदने के बाद चुना लगाकर फरार हो गया। पुलिस ने कांतिभाई की शिकायत के आधार पर गोरसिया बंधु सहित पांचों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच कर रही है।