
धर्म- समाज
सूरत : सेवग समाज ने किया रक्तदान, युवाओं में दिखा उत्साह
सूर्य सप्तमी के उपलक्ष में सेवग समाज द्वारा प्रथम रक्तदान शिविर का आयोजन विप्र भवन में किया गया। प्रथम रक्तदान शिविर में समाज का जोश काबिले तारीफ था। रक्तदान मानव जीवन का सबसे बड़ा दान है। इस अवसर पर रक्तदताओं का उत्साह बढ़ाने हेतु सभी रक्तदताओं को ट्रैवल ट्रॉली बैग समाज की तरफ से प्रदान किया गया।
रक्तदान शिविर में विप्र फाउंडेशन के पदाधिकारियों सहित सभी समाज के गणमान्य बंधु उपस्थित रहकर रक्तदताओं का उत्साहवर्धन किया। शिविर में सेवियर ब्लड बैंक ने अपनी सेवा प्रदान की जिसमे 88 यूनिट रक्त संग्रह किया गया।
सेवग समाज के अध्यक्ष घनश्याम सेवग सहित कार्यकारणी के सभी सदस्यों व समाज के गणमान्य किशोरीलाल ,मुरली मनोहर ,नरेंद्र भोजक , सुरेंद्र पांडे,प्रकाश भाई ,राजेश ,गौपाल , विक्रम ,सुनील, ज्ञानचंद सहित काफी संख्या में समाज के नवयुवक उपस्थित रहे।