Uncategorized

सूरत : कपड़ा बाजार में धोखाधड़ी- चिटिंग के मामले बढ़ने पर एसजीटीटीए ने जताई चिंता

आकाश के अध्यक्ष पर केस मामले में संगठन ने की समर्थन की घोषणा

सूरत। साउथ गुजरात टेक्सटाइल ट्रेडर्स एसोसिएशन की मीटिंग गुरुवार को एसोसिएशन के रिंग रोड कार्यालय में की गई। इसकी अध्यक्षता अध्यक्ष सुनील कुमार जैन ने की ।

बोर्ड मीटिंग में कपड़ा व्यापार में हो रही धोखाधड़ी, व्यापार में उतार-चढ़ाव को लेकर व्यापक चर्चा की गई। अध्यक्ष सुनील जैन ने कहा कि दिसंबर का व्यापार अपेक्षानुसार नहीं चला है। हालांकि, देसावर में कपड़ा मेलों के आयोजन से सूरत के टेक्सटाइल मार्केट में थोड़ी चहल-पहल देखने को मिली। मौजूदा समय में व्यापारी संभल-संभल कर कपड़े की खरीदी कर रहे हैं । इसकी वजह से गुड्स रिटर्न पर अंकुश लगा है। उन्होंने कहा कि नवंबर में पेमेंट अच्छा आया, जबकि दिसंबर में पेमेंट की स्थिति नरम रही।

उन्होंने कहा कि पिछले महीने एमएसएमई के असर को कम होने की बात कही गई थी, वह अब सही साबित हो रही है। कपड़ा बाजार में धोखाधड़ी के केस बढ़ने पर मीटिंग में चिंता जाहिर की गई। कपड़ा बाजार के सभी संगठनों को इस पर एक साथ मिलकर काम करने को लेकर सभी सदस्यों ने सहमति जताई।

एसोसिएशन के महामंत्री सचिन अग्रवाल ने कहा कि कपड़ा बाजार में पिछले कुछ समय से चीटिंग और धोखाधड़ी के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। उन्होंने इस समस्या की ओर सदस्यों का ध्यान आकृष्ट करते हुए कहा कि मामले में व्यापारियों की जागरूकता अहम भूमिका निभा सकती है। उन्होंने इस संबंध में आपस में चर्चा कर आवश्यक रणनीति बनाने पर जोर दिया।

मीटिंग में आढ़तिया कपड़ा एसोसिएशन, सूरत(आकाश) के अध्यक्ष प्रह्लाद अग्रवाल भी मौजूद रहे। एसोसिएशन के अध्यक्ष सुनील कुमार जैन ने प्रह्लाद अग्रवाल के कामों की सराहना की। जैन ने कहा कि सूरत के ट्रेडर्स की देसावर की मंडियों में फंसी हुयी रकम को जिंदा करने का सराहनीय कार्य निरंतर कर रहे हैं। यह संस्था ट्रेडर्स के रुके व अटके पेमेंट को निकलवाने में सार्थक सिद्ध हो रही है। साथ ही बाहर के देसावर के व्यापारियों, एजेंट पर भी पेमेंट को लेकर दबाव बनाने में सफल हुई है।

आकाश के अध्यक्ष प्रह्लाद अग्रवाल ने कहा कि विगत कुछ दिन पहले उनके ऊपर देसावर मंडी गोरखपुर से झूठा केस किया गया। सभी व्यापारियों के समर्थन से वे इस कार्य को पूरी इमानदारी से करते रहेंगे। चिटिंग करने वालों पर नकेल कसने को लेकर आकाश संस्था की टीम को एसजीटीटीए ने समर्थन और सहयोग देने का भरोसा दिलाया।

संचालन महामंत्री सचीन अग्रवाल, संकलन उपाध्यक्ष सुनील मित्तल और आभार एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष संतोष माखरिया ने जताया। इस अवसर पर मोहन कुमार अरोरा, नितिन गर्ग, महेश जैन, आशीष मल्होत्रा, सुदर्शन मातनहेलिया और संजय अग्रवाल मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button