
सूरत। कपड़ा बाजार में पिछले चार दिनों से जारी टेम्पो हड़ताल के समाधान हेतु फोस्टा, SGTPA एवं फोगवा के संयुक्त प्रयासों से लगातार संवाद और समन्वय की प्रक्रिया चलाई जा रही थी। गत दो दिनों से टेम्पो एसोसिएशन एवं पार्किंग कॉन्ट्रैक्टर्स के साथ बैठकों का दौर जारी था जिसके सकारात्मक परिणाम स्वरूप आज 28 जून 2025 शनिवार को हड़ताल समाप्त हुई ।
फोस्टा अध्यक्ष कैलाश हकीम ने बताया कितीनों संगठनों — फोस्टा, SGTPA और फोगवा — के नेतृत्व में आयोजित संयुक्त बैठक में यह सहमति बनी कि 30 जून 2025, सोमवार तक पार्किंग शुल्क पूर्व निर्धारित दरों पर लिए जाएंगे। सोमवार को पुनः सभी पक्षों की बैठक आयोजित की जाएगी, जिसमें पारदर्शिता के साथ नए शुल्क निर्धारित कर इसकी जानकारी सार्वजनिक की जाएगी।
बैठक में टेम्पो एसोसिएशन एवं पार्किंग कॉन्ट्रैक्टर्स के प्रतिनिधियों ने भी इस सहमति पर सहर्ष समर्थन व्यक्त किया।
मजदूर यूनियन के प्रवक्ता शान खान तथा महासचिव देव प्रकाश पांडे ने बताया कि शनिवार को हड़ताल समाप्त हो गई हैं। सूरत महानगर पालिका ने पे एंड पार्क के लिए जो दरें तय की हैं उसी को आदर्श मानक बनाकर पार्किंग शुल्क तय किया जाएगा।
टेम्पो एसोसिएशन के अध्यक्ष श्रवण सिंह ठाकुर तथा मजदूर यूनियन के अध्यक्ष उमाशंकर मिश्रा ने बताया कि हमारी हड़ताल सफल रही हमारी सभी मांगे मान ली गई हैं।मील डिलीवरी टेम्पो एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेंद्र उपाध्याय तथा महासचिव सरोज तिवारी ने बताया कि सोमवार तक पार्किंग शुल्क में कटौती कर दी जाएगी जिससे टेम्पो चालक श्रमिकों को काफी राहत मिलेगी।