सूरत कपड़ा मंडी : व्यापार में अनियमिताओं के चलते व्यापारियों का फंस रहा पेमेंट
कपड़ा बाजार के एजेंट ने आढ़तिया कपड़ा एसोसिएशन से लगाई गुहार
सूरत कपड़ा बाजार में कुछ समय से एजेंट व्यापार में हो रही अनियमिता की जानकारी दे रहे हैं जिसमें सूरत के कपड़ा बाजार के व्यापारी की गलती के कारण बाहर की मंडी के व्यापारियों में पैसा फंस रहा है। एजेंट ने बताया कि बाहर के एक ही व्यापारी को 2 अलग अलग एजेंट से कपड़ा जाना और वह रेट डिफरेंस व धारा धोरण में फरक होना इस प्रकार की काफी सारी शिकायतें प्राप्त हुई हैं। वहीं पेमेंट आने पर भी सप्लायर व्यापारी अक्सर जमा की जानकारी नहीं देते है। दलाली को लटकाया रखना एक आदत सी बनी हुई है और हिसाब मांगने पर 6-6 महीने और साल साल भर लगा देते हैं। 10 से 15 बार जाने के बाद भी हमें दलाली का भुगतान बड़ी मुश्किल से मिलता है।
व्यापार के हित में निर्णय लेंगे : अध्यक्ष प्रल्हाद अग्रवाल
आढ़तिया एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रल्हाद अग्रवाल ने बताया कि एसोसिएशन ने सभी आग्रह को संज्ञान में लेते हुए सूरत के सप्लायर व्यापारियों से बातचीत करने के बाद जल्द ही इन बातों को ध्यान में लाया जायेगा और सुधार के लिए बातचीत की जाएगी। व्यापार के हित में निर्णय लेंगे। आढ़तिया कपड़ा एसोसिएशन स्वस्थ व्यापार के लिए हमेशा प्रयासरत रहती है और व्यापारियों की सेवा के लिए हमेशा तत्परता से कार्य करती आ रही है।