सूरत : सशर्त कई दिनों से बंद टेक्सटाइल मार्केट खुले
मिलेनियम-2 मार्केट समेत श्रीओम, हीरा-पन्ना, व एशियन टेक्सटाइल मार्केट के खुले सील
सूरत। राजकोट अग्निकांड के बाद मनपा का फायर विभाग ने फायर सेफ्टी एनओसी व बीयूसी समेत अन्य मामले में कपड़ा बाजार में कार्यवाही की थी। शहर के भाठेना में स्थित मिलेनियम 2 मार्केट पिछले 13 दिनों से सील था, जिसे गुरुवार को खोल दिया गया। व्यापारियों को 15 दिनों का समय दिया है। इस दौरान इलेक्ट्रीक ओडीट करना होगा अन्यथा दोबारा सील किया जायेगा।
15 दिनों में कोमर्शियल काम नही होगा मात्र इलेक्ट्रीकल ओडिट और फायर एनओसी संबंधित कार्य हो पायेगा। अन्य मार्केटों की बात करें तो मोटी बेगमवाड़ी के हीरा-पन्ना, श्रीओम व एशियन टेक्सटाइल मार्केट भी 20-25 दिनों से सील थे। उनकी सील खुल जाने से व्यापारी राहत महसूस कर रहे है। सभी मार्केटों में शुक्रवार से व्यापारी कारोबार कर सकेंगे।
राजकोट अग्निकांड के बाद सूरत में मनपा प्रशासन हरकत में आया और फायर सेफ्टी की एनओसी, बीयूसी समेत अन्य कई मामलों में कड़ी कार्रवाई की गई थी। मनपा के फायर विभाग ने सूरत टेक्सटाइल मार्केट के हीरा-पन्ना, श्रीओम व एशियन टेक्सटाइल मार्केट को सील किया था। इसके बाद गत 8 जून को मिलेनियम-2 मार्केट भी बंद करा दिया गया। इस मामले में गत तीन-चार दिनों से व्यापारियों द्वारा सील खोलने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा था।