सूरत मर्केंटाइल एसोसिएशन की नियमित साप्ताहिक समस्या मीटिंग का आयोजन 19 मार्च सुबह 9 बजे माहेश्वरी भवन बोर्ड रूम में एसएमए प्रमुख नरेंद्र साबू की अगुवाई में संपन्न हुई। आज की मीटिंग में 94 व्यापारियों ने बड़ी संख्या में उपस्थिति दर्ज करवाई। आज की मीटिंग में 32 आवेदन पत्र आए थे, जिसमें से दो मसले तुरंत हल कर दिए गए। बाकी लीगल कमेटी और पंच पैनल को सौंप दिए गए। मीटिंग की शुरुआत में विभिन्न पंचों द्वारा जानकारी दी गई। गत सप्ताह व्यापारियों के पक्ष में 23 लाख रुपए का समाधान कराया गया जो व्यापारी वर्ग का पैसा पिछले दो-तीन साल से लंबित हो रहा था।
व्यापारी वर्ग को बिन जरूरी खर्चों पर कटौती करने की सलाह
मीटिंग में जो होली त्यौहार के बाद व्यापार में मंदी बनी हुई है जिसके चलते रिटर्न गुड्स और पेमेंट की काफी तकलीफ आ रही है। इस संदर्भ में व्यापारियों ने विचार-विमर्श किया। और निर्णय लिया गया की व्यापारी वर्ग को बिन जरूरी खर्चों पर कटौती करनी चाहिए और जरूरत को देखते हुए अपना उत्पादन नियंत्रित करें।
पीएम मित्र मेगा टैक्सटाइल पार्क से होगा नए अवसरों का सर्जन
गत सप्ताह पीएम मित्र मेगा टैक्सटाइल पार्क की जो सूरत के लिए घोषणा हुई है सभी व्यापारी भाइयों ने इसकी खूब सराहना की है। सूरत के लिए बहुत नए अवसरों का सर्जन होने वाला है ऐसी कामना की। टेक्सटाइल मेगा पार्क के संदर्भ में अगली मीटिंग में विशेषज्ञों को बुलाया जाएगा और व्यापारी वर्ग इसका किस प्रकार लाभ ले सकते हैं यह समझाया जाएगा।
बैंक की विशेष योजनाओं के बारे में व्यापारियों को मिली जानकारी
आज की मीटिंग में द फाइनेंशियल कॉपरेटिव बैंक लिमिटेड के चेयरमैन मनीष जाजू, वाइस चेयरमैन दिनेश खंडेलवाल व अन्य उच्च अधिकारी अतिथि बने। बैंक के सम्मानित चेयरमैन एवं उच्च अधिकारी ने सभी व्यापारियों को बैंक का इतिहास तथा बैंक कैसे संचालन होता है, बैंक की विशेष योजनाएं जो डिपॉजिट रेट और इनके बैंक सिस्टम से संबंधित संपूर्ण जानकारी से सभी व्यापारी समाज को अवगत कराया।
कैसे व्यापारी इसका फायदा लेकर अपना व्यापार बढ़ा सकते हैं वह भी संपूर्ण जानकारी दी गई। फिनको बैंक के अधिकारियों ने सहकार से समृद्धि पर जोर देते हुए सूरत मर्केंटाइल एसोसिएशन के मेंबर्स के लिए बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि व्यवसाय करने के लिए बहुत ही आकर्षक ब्याज दर पर ऋण सुविधाएं प्राप्त कर सकते हैं।
फिनको बैंक के अधिकारियों ने सूरत मर्केंटाइल एसोसिएशन के सदस्यों को स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम के बारे में बताया जिसमें वह बच्चों को जीवन में कम उम्र से ही बैंक में रिकरिंग डिपॉजिट, करंट अकाउंट,सेविंग अकाउंट के खाते खोलकर बैंकिंग निवेश इवेंट मैनेजमेंट अनुपालन प्रबंधन कौशल सीखने की सलाह दे सकते हैं। बैंक के अधिकारियों ने बताया अपने बच्चों बचत की आदत कैसे डाली जाए इसके बारे में शिक्षा देनी चाहिए।
व्यापारियों को अपनी आर्थिक स्थिति मजबूत करनी चाहिए : नरेंद्र साबू
सूरत मर्केंटाइल एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेंद्र साबू ने अपने अध्यक्षीय संबोधन कहा की उन्होंने पूरे व्यापारी वर्ग को साफ-साफ बातों में समझाया की आप सबको अपनी आर्थिक स्थिति मजबूत करनी चाहिए और उसके लिए सबसे जरूरी है की आमदनी अठन्नी और खर्चा रुपैया की नीति छोड़ देनी चाहिए। जितनी आपकी आमदनी हो उसी अनुपात में आप खर्चा करें। वह अपने परिवार और बच्चों को सिखाएं। इससे आपको लंबी अवधि तक अपना व्यापार और परिवार चलाने में कारगर रहेगा।
आज की मीटिंग में इनकी रही उपस्थिति
आज की मीटिंग में अशोक बजारी, राजीव, सुरेंद्र अग्रवाल, दुर्गेश टिबड़ेवाल, मनोज अग्रवाल, संदीप गुप्ता, संजय अग्रवाल, कमलेश जैन, विजय कोठारी, दीपक अग्रवाल,राजेश गुरनानी आदि सदस्य मौजूद थे।