शहर के रिंग रोड पर महिलाओं के सलवार सूट का कारोबार करनेवाले वेसु के व्यापारी को युवती की लालच देकर नानपुरा स्थित फ्लैट पर बुलाया और पुलिस के भेष में आए व्यक्तियों ने डरा धमकाकर 50 लाख ऐठ लिए ले ली। छह माह में मोटी रकम हड़पने के बाद भी अन्य 20 लाख की रंगदारी की धमकी मिलने पर मामला थाने पहुंच गया। हनी ट्रैप कर तोड़ करनेवाले कुख्यात गिरोह के दो जनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
वेसु क्षेत्र में रहनेवाला और रिंग रोड पर सहारा दरवाजा के पास लेडीज सलवार सूट नामक दुकान के मालिक हैं। छह महीने पहले जिस्मफरोशी का एजेंट लालू शिवराज के संपर्क में आया था। नवंबर के महीने में इसी लालू ने व्हाट्सएप पर एक लड़की की फोटो पोस्ट की थी।
नानपुरा के अपार्टमेंट की तीसरी मंजिल का पता देकर वाट्सएप एप से लोकेशन भी भेजी और यहां पहुंचा यह कारोबारी एक कमरे में 21 साल की इस लड़की के बगल में बैठा था। तभी दरवाजा खोलकर तीन व्यक्ति अंदर आए और कहा की यहां सेक्स रैकेट चल रहा है। पुलिस केस करने की धमकी देकर इस गिरोह ने 10 लाख रुपए हड़प लिए।
फिर भी मामला नहीं सुलझा। यह घटना के एक महीने बाद फोन आया। कॉल करने वाले के लिए खुद की पहचान आठवा लाइन थाने के पुलिस कर्मी के रूप में दी। और इस व्यापारी को कहा कि छह महीने पुराने मामले में हस्ताक्षर होना बाकी है। व्यापारी के अपार्टमेंट के बाहर कार लेकर खड़े रहे।
कार में बैठे तीन व्यक्तियों में से एक ने अपना नाम मकवाना साहब बताकर धमकाया। लड़की और उसके पिता केस दर्ज करने की बात कह रहे है कहकर 40 लाख हड़प लिए। और 20 लाख रुपये मांगे जाने पर निराश व्यवसायी ने दोस्तों की मदद मांगी और आठवा लाइन पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करायी।
गिरोह पहले भी पकड़ा जा चुका है
सब इंस्पेक्टर एम. पी चौहान ने इस अपराध में दो आरोपियों पीयूष उमेश वोरा और निकुल परसोत्तम सोलंकी को पकड़ा था। दोनों को कोर्ट में पेश कर तीन दिन के रिमांड पर लिया गया है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक पूना थाने में इस गिरोह को 2020 में हनी ट्रैप लगाने और लूट करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।