
सूरत : कपड़ा व्यापारियों ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले के मृतकों को दी श्रद्धांजलि
पहलगाम आतंकी हमले पर एसजीटीटीए ने जताया गहरा दुख
सूरत कपड़ा बाजार के संगठनों और व्यापारियों ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले के शिकार बने निर्दोष लोगों की आत्मा की शांति तथा सरकार से आतंकियों पर त्वरित कार्यवाही की मांग की है।
जापान मार्केट प्रांगण में श्रद्धांजलि का आयोजन किया गया। उपस्थित लोगों ने मृतकों की आत्मा की शांति तथा परिजनों के सम्बल के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। इस कार्यक्रम में मोमबत्ती की बजाय दीपक का उपयोग किया गया, सभी उपस्थित लोगों ने मृतकों की याद में दीपक जलाएं।
जापान मार्केट के अध्यक्ष ललित शर्मा ने बताया कि इस प्रकार की घटनाएं हृदय को झकझोर देती है। निर्दोष लोगों ने अपने प्राण गवाए है जिनका कोई भी कुसूर नही था। इस प्रकार की घटना पुनः न हो इसके लिए सरकार विशेष कदम उठाए तथा दोषियों के ऊपर त्वरित कठोर कार्यवाही करके मृतकों को न्याय प्रदान करे।
यद्यपि वर्तमान में आतंकी घटनाओं पर बेहद काबू कर लिया गया है लेकिन ऐसी घटनाओं से हमारी सुरक्षा व्यवस्थाओं पर प्रश्नचिन्ह लगता है। जापान मार्केट में हुई इस दीप श्रद्धांजलि में उपस्थित लोगों ने आतंकी हमले की कड़े शब्दों में भर्त्सना की।
आतंकवादी हमले को लेकर साउथ गुजरात टेक्सटाइल ट्रेडर्स एसोसिएशन (एसजीटीटीए) ने गहरा दुख जताया है। बुधवार को एसजीटीटीए की आपात कोर कमेटी मीटिंग में आतंकियों के कृत्य को कायराना बताते हुए धर्म के आधार पर हिंसा को मानवता के खिलाफ बताया गया।
एसजीटीटीए के अध्यक्ष सुनील जैन ने कहा कि पिछले करीब एक दशक से जब से केन्द्र में नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बनी है, तब से आतंकवादियों के हौसले पस्त हुए हैं। केन्द्र सरकार ने बहुत ही सख्ती से आतंकवाद को नेस्तनाबूद करने की कोशिश की, जिसके परिणामस्वरूप कश्मीर की वादियों में शांति स्थापित हो पायी और पर्यटकों की आवाजाही काफी बढ़ी है। इससे वहां के स्थानीय लोगों को रोजगार भी मिल रहे हैं। अब एक बार फिर आतंकवादियों ने नापाक हरकत कर मानवता को शर्मसार किया है।
सूरत के कपड़ा व्यापारियों की ओर से एसोसिएशन ने घटना की निंदा करते हुए मृतकों के परिजनों के प्रति सांत्वना प्रेषित की है और भारत सरकार से अपील करती है कि आतंकवादियों के खिलाफ उचित कार्यवाही करें । मीटिंग में एसजीटीटीए के महामंत्री सचिन अग्रवाल, कोषाध्यक्ष संतोष माखरिया, सुनील मित्तल समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।