
सूरत
सूरत : बुटलेगर कालू की हत्या मामले में फरार आरोपी गिरफ्तार
लिंबायत के डिंडोली इलाके में डेढ़ साल पहले बुटलेगर शंकर उर्फ कालू देर रात अपने घर लौट रहा था तब उसकी हत्या कर दी गई थी। डिंडोली पुलिस ने कालू की हत्या के मामले में फरार आरोपी को विजय गंवाणे उर्फ गांवठी को धरदबोचा।
पुलिस के अनुसार डेढ़ साल पहले बुटलेगर कालू देर रात उधना की ओर से डिंडोली अपने घर कार में लौट रहा था। तभी कुछ लोगों ने उस पर धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दी थी। भीमनगर में शराब का कारोबार करने वाले बुटलेगर कालू की शराब के अवैध कारोबार को लेकर कई लोगों के साथ रंजिश चल रही थी। इसी वजह से उसकी हत्या कर दी गई थी। इस मामले में डिंडोली पुलिस ने इस हत्या में लिप्त उधना भीमनगर निवासी विजय गांवठी महाराष्ट्र के जलगांव जिले के वाछुर का मूल निवासी और हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार किया है।