सूरत : क्रिकेट टूर्नामेंट परशुराम प्रीमियर लीग के छठे सीजन का आगाज
टूर्नामेंट में ब्राह्मण न्यातियो की 14 टीम भाग ले रही है
सूरत। विप्रसेना द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले क्रिकेट टूर्नामेंट परशुराम प्रीमियर लीग के छठे सीजन का शनिवार सुबह गोड़ादरा स्थित सूरत महानगरपालिका के क्रिकेट ग्राउंड में शुभारंभ हुआ। पीपीएल 6 के नाम से हो रहे इस टूर्नामेंट में ब्राह्मण न्यातियो की 14 टीम भाग ले रही है।
शुभारंभ के समय डीसीपी भागीरथ सिंह गढवी, विप्रसेना प्रदेशाध्यक्ष तोलाराम सारस्वत, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य लालचंद सारस्वत, प्रदेश प्रभारी सज्जन महर्षि आदि उपस्थित रहे। विद्वान ब्राह्मणों द्वारा मंत्रोच्चार द्वारा गौरी गणेश का आह्वाहन करके कार्यक्रम का आगाज किया गया।
शुरुआती मुकाबला खंडेलवाल समाज तथा पारीक समाज की टीम का हुआ जिसमें खंडेलवाल समाज के युवाओं ने बाजी मारी। प्रथम दिवस 7 लीग मैच हुए जिसमे प्रारंभिक मैच के बाद पुष्करणा समाज का सेवग समाज से, राजपुरोहित समाज का रावल समाज से, पालीवाल (मारवाड़) समाज का दाधीच समाज से, सारस्वत समाज का पारीक समाज से, पालीवाल (मेवाड़) समाज का वैष्णव समाज से, खंडेलवाल समाज का गौड़ समाज से मुकाबला हुआ।
यह टूर्नामेंट चार दिन चलेगा तथा 14 जनवरी मंगलवार को फाइनल मुकाबले खेले जाएंगे।
आज विप्रसेना के राष्ट्रीय संयोजक सुनील तिवाड़ी विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। विप्रसेना के युवाध्यक्ष जय शर्मा ने सभी से पीपीएल 6 टूर्नामेंट में उपस्थित रहकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करने का आह्वाहन किया।