
सूरत : लिंबायत जोन में 11 सितम्बर को नलों में नहीं आएगा पानी
1200 मिमी के नए वॉल्व की इंस्टॉलेशन के चलते जलापूर्ति प्रभावित होगी
सूरत। शहर के लिंबायत जोन में 11 सितम्बर को जलापूर्ति बंद रहेगी। वहीं, 12 सितम्बर को भी कम दबाव से पानी मिलेगा। मनपा का हाइड्रोलिक विभाग इस दिन साउथ-ईस्ट (लिंबायत) ज़ोन में स्थित डुंभाल जल वितरण केन्द्र से एम.एस. लाइन पर 1200 मिमी व्यास का नया वॉल्व इंस्टॉल करने का महत्वपूर्ण कार्य शुरू करने जा रहा है। इस कार्य के चलते जलापूर्ति प्रभावित होगी। जिसे ध्यान में रखते हुए मनपा प्रशासन ने नागरिकों से आवश्यकतानुसार पहले से ही पानी संग्रहित कर उसका उपयोग करने की अपील की है।
इन क्षेत्र में नहीं आएगा पानी
टी.पी. स्कीम नं. 40 (लिंबायत-डिंडोली): लिंबायत, नीलगिरी सर्कल, गोडादरा हेल्थ सेंटर, शांतिनगर, हरिदर्शन, मयूरनगर, श्रीनाथजीनगर, वृंदावननगर, रुक्मणी नगर व अन्य सोसाइटी।
टी.पी. स्कीम नं. 41 (डिंडोली) : नवागाम, पटेल फलियूं, उमियानगर-1, ईश्वरपुरा, गायत्रीनगर, शिवहीरानगर, खोडियारनगर, सीतारामनगर, नंदनवन तथा नवागाम-डिंडोली मुख्य मार्ग के आस-पास के क्षेत्र।



