सूरत : कपड़ा बाजार में साकेत ग्रुप द्वारा 14 अगस्त को निकाली जाएगी तिरंगा यात्रा
पूरे कपड़ा बाजार के व्यापारी, श्रमिक और सामाजिक संगठन होंगे शामिल
भारत वर्ष की आजादी के 77 वें साल में प्रवेश होने के उपलक्ष्य में साकेत सेवा ही लक्ष्य ग्रुप की ओर से 14 अगस्त, सोमवार को 3 बजे देश को आजादी दिलाने वाले शहीदों की याद में सूरत के रिंग रोड से भव्य तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी।
मेरी माटी, मेरा देश, हर घर तिरंगा, हर दिल तिरंगा कार्यक्रम के तहत निकलने वाली यात्रा में नवसारी-सूरत के सांसद एवं भाजपा गुजरात के प्रदेश अध्यक्ष सी आर पाटिल के सान्निध्य में पूरे कपड़ा बाजार के व्यापारी, लेबर युनियन श्रमिक और शहर के सामाजिक संगठनों के अलावा मुस्लिम समाज, वोहरा समाज के अलावा विभिन्न समाज के लोग भी बढ़-चढ़ कर भागीदारी करेंगे। यात्रा सूरत टेक्सटाइल मार्केट (एसटीएम मार्केट), रिंग रोड प्रांगण से निकलकर पूरे कपड़ा बाजार में भ्रमण करेंगी।
तिरंगा यात्रा के बारे में साकेत ग्रुप के संस्थापक सांवर प्रसाद बुधिया ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले साल 15 अगस्त के अवसर पर देशवासियों से अपील की थी कि घर तिरंगा फहराया जाए। प्रधानमंत्री की अपील का देशवासियों ने पालन किया और पूरे देशभर में सभी घर पर घरों पर तिरंगा देखने को मिला। आगामी 15 अगस्त को फिर एक बार ऐसा ही देखने को मिलेगा।
इस अवसर को खास बनाने के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने देश की जनता से फिर अपील की है। साकेत की ओर से पिछले साल की तरह इस साल भी तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी। पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा, “हर घर तिरंगा’ अभियान ने आजादी के अमृत महोत्सव में एक नई ऊर्जा भरी है।
देशवासियों को इस साल इस अभियान को एक नई ऊंचाई पर ले जाना है। आइए 14 अगस्त को देश की आन- बान और शान के प्रतीक राष्ट्रीय ध्वज के साथ तिरंगा यात्रा में शामिल हो कर देश का मान बढ़ाए ।
इस मीटिंग में सांवर प्रसाद बुधिया सुशील पोद्दार, दिनेश कटारिया, हरबंसलाल अरोड़ा, नंदकिशोर शर्मा, डूंगर सिंह सोढा, खेमकरण शर्मा, पार्षद दिनेश राजपुरोहित, विजय चौमाल, दिनेश शर्मा, विक्रम सिंह शेखावत, रामअवतार पारीक, ओम जी गांधी, कृष्ण मुरारी शर्मा, विक्रम सिंह भाटी, उमाशंकर मिश्रा, महबूब राजगढ़िया सहित कई मार्केट के पदाधिकारी एवं समाज के अग्रणी मौजूद रहे।