सूरत : न्यू टेक्सटाइल मार्केट के व्यापारी को इंदौर के व्यापारी ने लगाया 3.35 लाख रूपये का चूना
रूपये भुगतान करने बजाय हाथ खड़े कर दिए
सूरत के रिंगरोड पर स्थित न्यू टेक्सटाइल मार्केट में व्यापारी से इंदौर के व्यापारी ने दलाल के जरिये 3.35 लाख रूपये का माल मंगवाया। इसके बाद माल का भुगतान देने में आनाकानी करके समय बिताने के बाद दुकान बंद करके फरार हो गया। पीड़ित व्यापारी ने घटना की शिकायत पुलिस थाने में दर्ज कराई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार वेसू केपिटल ग्रीन अपार्टमेंट निवासी सुरेश आसाराम भूतड़ा रिंगरोड के न्यू टेक्सटाइल मार्केट में महेश फेब्रिक्स के नाम से दुकान चलाते है। सुरेश के पास से पिछले 27 नवंबर 2018 से 3 जून 2019 दौरान मध्यप्रदेश इंदौर में एमटी क्लोथ मार्केट में मुछल भवन में अंशीता डिजाइन के संचालक दिपेश पाल और गजानंद टावर में दुर्गा क्रिएशन के नाम से दलाली का कामकाज करनेवाले संदीप मुंदडा ने अलग अलग बिल से कुल 3,50,663 का कपड़ा का माल खरीदा था।
आरोपियों ने शुरूआत में विश्वास जीतने के लिए 15 हजार रूपये चुकाए थे। इसके बाद सुरेश ने बाकी भुगतान मांगने पर रूपये देने से इन्कार कर दिया और मोबाइल फोन उठाना बंद करने के बाद दुकान भी बंद करके धोखाधड़ी की। सलाबतपुरा पुलिस ने सुरेशभाई की शिकायत के आधार पर दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।