सूरत

सूरत : कपड़ा बाजार में व्यापारियों को बदमाशों का डर, कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने की मांग

कपड़ा व्यापारियों ने फोस्टा को बाजार की समस्याओं से कराया अवगत

सूरत शहर के रिंगरोड पर स्थित कपड़ा बाजार में कुछ दिनों से बदमाशों को आतंक दिनोंदिन बढ़ता ही जा रहा है। इससे परेशान सूरत के विभिन्न टेक्सटाइल मार्केटों से जुड़े व्यापारी आज सोमवार को फोस्टा कार्यालय पहुंचे और फोस्टा को मार्केटों की समस्याओं से अवगत कराया। इस दौरान मार्केट क्षेत्र में सक्रिय कुछ बदमाशों द्वारा अपनाई जा रही गलत मानसिकता एवं गैरकानूनी गतिविधियों पर विस्तार से चर्चा की गई।

चर्चा के दौरान व्यापारियों ने अवगत कराया कि कुछ बदमाश झूठे आरोप लगाकर एवं गलत तरीकों से व्यापारियों को डराने का प्रयास करते हैं। इसके साथ ही मार्केट क्षेत्र में मोबाइल चोरी की घटनाएँ, रोंग साइड रिक्शा चालकों की अव्यवस्थित गतिविधियाँ, ट्राफिक तथा 451 मार्केट के सामने से लेकर मिलेनियम मार्केट के गेट तक अवैध रूप से खड़े होकर जानबूझकर वाहनों को स्पर्श कर, धमकी देकर एवं अपने अन्य साथियों को बुलाकर व्यापारियों से पैसे मांगने जैसी गंभीर समस्याएँ सामने आई हैं। इन सभी विषयों पर उपस्थित व्यापारियों ने गहरी चिंता व्यक्त करते हुए प्रशासन से शीघ्र एवं कठोर कार्रवाई की आवश्यकता पर बल दिया।

फोस्टा करेंगी प्रभावी कारवाई की मांग

व्यापारियों की समस्याओं को सूनने के बाद फोस्टा अध्यक्ष कैलाश हाकिम ने उपस्थित सभी व्यापारियों को आश्वस्त करते हुए कहा कि संस्था इन गंभीर विषयों को अत्यंत गंभीरता से लेता है। उन्होंने बताया कि फोस्टा शीघ्र ही पुलिस आयुक्त कार्यालय एवं संबंधित प्रशासनिक अधिकारियों से मुलाकात कर इन समस्याओं के स्थायी समाधान हेतु ठोस एवं प्रभावी कार्रवाई की मांग करेगा।
साथ ही, उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि मार्केट क्षेत्र में कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के लिए स्थानीय पुलिस प्रशासन से पुलिस गश्त बढ़ाने की विशेष मांग की जाएगी, ताकि असामाजिक तत्वों पर प्रभावी अंकुश लगाया जा सके और व्यापारियों को सुरक्षित एवं निर्भय वातावरण उपलब्ध हो सके।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button